
Procession taken out on Eid Miladunnabi, welcomed
सूफी साहब की दरगाह में हुए विशेष कार्यक्रम में बच्चों ने तकरीरें करने के साथ पेश की नात
नागौर. इस्लामी साल के तीसरे महीने की 12 तारीख को मनाया जाने वाला हजऱत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का जश्न ईद मिलादुन्नब गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान जुलूस- ए- मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस सुबह करीब आठ बजे तहसील चौक से रवाना हुआ। जुलूस को सूफी साहब की दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर खान, शहर काजी मेराज उस्मानी, मदरसा हंफिया सूफिया कमेटी अध्यक्ष सदाकत सुलेमानी, याकूब खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जुलूस काजियों का चौक, बाजरवाड़ा, माही दरवाजा, लोहारपुरा, मोहम्मदपुर होते हुए दरगाह हजऱत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दगाह में पहुंचकर समाप्त हो गया। जुलूस के बीच में सजे-धजे चल रहे ऊंट आकर्षण का केन्द्र बने रहे। जुलूस में इस मौके पर दरगाह में हुए कार्यक्रम में बच्चों की ओर से नात एवं तकरीरें आदि पेश की गई। जुलूस के दौरान सडक़ों पर रसूल की आमद मरहबा के नारों से माहौल बदला नजर आया। कई जगहों पर जुलूस का शरबत, चाय एवं खीर के साथ स्वागत किया गया। दरगाह में हुए कार्यक्रम एवं जुलूस के रास्ते में बेहतर सजावट करने वालों को शहर काजी मेराज उस्मानी की ओर से सम्मानित किया गया।
जिंदाबाद के लगे नारे
नबी के जन्म दिवस पर निकले जुलूस में कई लोग तिरंगा झण्डा लेकर भी चलते नजर आए। इस दौरान लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इससे धार्मिकता के साथ देशभक्ति का रंग भी घुला नजर आया।
खराब सडक़ों से हुई परेशानी
जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलने के दौरान माही दरवाजा से बाजरवाड़ा जाने वाले रास्ते पर खराब सडक़ की वजह से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। सडक़ पर गिट्टी आदि बिखरी होने के कारण लोगों को चलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
तालाबों एवं प्रमुख जगहों पर रहे सुरक्षाकर्मी
जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आए। जुलूस के रास्तों के साथ कई जगहों पर स्थापित गणपति पंडाल के पास पुलिस बल एहतियातन तैनात रहा।
Published on:
28 Sept 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
