परबतसर. नागौर जिले के परबतसर के गिगोली रोड स्थित जयमल कॉलोनी में सोमवार 22 मई को 21 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत का शुभारंभ हुआ। कथा के शुभारम्भ पर शहर के नृसिंह मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं कलश धारण कर शामिल हुई। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गिगोली रोड स्थित जयमल कॉलोनी यज्ञ स्थल पर पहुंची। आयोजकों ने बताया कि रघुवीरदास त्यागी के सानिध्य में 22 से 30 मई तक 21 कुण्डीय महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।