20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन प्रतिनिधि युवा हो तो बेहतर करेगा कार्य

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत वार्ड नम्बर 16 में बैठक का आयोजनए बैठक में छाई सफाई व पशुओं की समस्या

less than 1 minute read
Google source verification
जन प्रतिनिधि युवा हो तो बेहतर करेगा कार्य

didwana news

डीडवाना. के वार्ड नम्बर 16 में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकांश ने बिगड़ी सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता बताते हुएए गली.मोहल्लों में विचरने वाले पशुओं के झुण्ड की परेशानी को भी बड़ी बताया। बैठक में मौजूद लोगों को कहना था जनप्रतिनिधि यदि युवा हो तो वह वर्तमान समय की मांग के अनुसार कार्य कर सकेगा। कृष्णकुमार पारीक ने कहा कि वैसे तो ओर भी कई समस्याएं हो सकती हैए लेकिन प्रथम दृष्टया साफ.सफाई का कार्य कमजोर स्थिति में है। गली.मोहल्लों में विचरते पशुओं के झुंड भी प्रमुख समस्या है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सुनवाई नगरपालिका में नहीं होतीए इसलिए ऐसा जनप्रतिनिधि वार्ड का हो जो कि आमजन की सुनवाई नगरपालिका में करवा सके। साथ ही छोटी.बड़ी सभी कमियों को दूर करवा सके ऐसा ही जनप्रतिनिधि होना चाहिए। अपनी बात कहते हुए राहुल चौहान ने बताया कि आज के दौर के अनुसार जनप्रतिनिधि युवा ही होना चाहिएए जो कि युवा वर्ग के लिए सोचे। युवा पार्षद होगा तो वह जरूर कुछ न कुछ करेगा। उन्होंने कहा कि पशुओं व गंदगी की सबसे बड़ी समस्या हैए कचरा परिवहन की गाडिय़ा भी अभी वार्ड में नहीं आ रही। सूर्यप्रकाश टाक ने बताया कि वार्ड के प्रमुख लोगों द्वारा चुना गया प्रतिनिधि ही वार्ड का जनप्रतिनिधि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में सबसे बड़ी समस्या गंदगी है। इस मौके पर कमल किशोर प्रजापतए युवराज प्रजापतए महेश कुमार प्रजापतए रविकांत व्यासए राहुल चौहानए दीपक टाकए शेष नारायण शर्माए ओमप्रकाश प्रजापतए किशन सहित अन्य मौजूद रहे।