
मूण्डवा में बुधवार को अंबुजा के परिसर से मालगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना करते उपरे के महाप्रबधंक विजय शर्मा व अन्य अधिकारी।
मूण्डवा. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को जोधपुर पहुंचे। वे सुबह 9:30 बजे जोधपुर से विशेष निरीक्षणयान से प्रस्थान कर मारवाड़ मूंडवा पहुंचे। यहां उन्होंने रेलखंड का निरीक्षण किया। जोधपुर-मारवाड़ मूंडवा रेलखंड के गोटन रेलवे स्टेशन का गहना से निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन मास्टर कार्यालय एवं आरक्षित, अनारक्षित टिकट केंद्र का निरीक्षण करने के साथ ही गोटन लोडिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों से बात कर सुरक्षा मानकों का जायजा लिया।
महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन एवं प्रधान कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, मंडल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी साथ थे। मूण्डवा में स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अपने क्षेत्र की मुख्य मांगों का ज्ञापन दिया। महाप्रबंधक ने रेलखंड पर चल रहे इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य की जानकारी ली। स्टेशन मास्टर कार्यालय का निरीक्षण किया।
जोधपुर मंडल ने प्रधानमंत्री के गति शक्ति विजन के तहत नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा में अंबुजा सीमेंट के नव स्थापित मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल से लदान आरंभ कर उपलब्धि हासिल की है। महाप्रबंधक शर्मा ने नई साइडिंग से मारवाड़ मूण्डवा से कृभको इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड दिल्ली (564 किमी) के लिए हरी झंडी दिखाकर मालगाड़ी रवाना की।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के नव स्थापित दूसरे गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल से 23 फरवरी को क्लिंकर से लदा 59 बॉक्स का पहला रैक रवाना किया गया। जिससे रेलवे को 62 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर डीआरएम पांडेय ने बताया पिछले वर्ष अप्रेल में इस गति शक्ति टर्मिनल की स्थापना की स्वीकृति मिली थी और रिकॉर्ड समय में इसका निर्माण और लदान आरंभ कर दिया गया जो बड़ी उपलब्धि है।
महाप्रबंधक शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक पांडेय के साथ वरिष्ठ अधिकारियों ने टर्मिनल साइडिंग पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी के जैन, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रणय प्रभाकर एवं मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर प्रवीण चौधरी एवं वरिष्ठ अधिकारीगण के अलावा अंबुजा सीमेंट के चीफ लॉजिस्टिक हेड सुरेश राठी, लॉजिस्टिक हेड (नॉर्थवेस्ट) डॉ सुंदरलाल सैनी व प्लांट लॉजिस्टिक्स हेड महावीर करवा भी उपिस्थत थे।
महाप्रबंधक से रेलों के ठहराव अन्य सुविधाओं की मांग
मूण्डवा. उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के बुधवार को मूण्डवा पहुंचने पर विभिन्न संगठनों व आम नागरिकों ने ज्ञापन सौंपे । नगरपालिका अध्यक्ष अल्का कंदोई ने ट्रेनों के ठहराव, कोच इंडिकेटर लगाने, प्लैटफार्म नम्बर दो पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाने, टिकट बुकिंग खिड़की का समय बढ़ाने, रेलवे परिसर में आधुनिक शौचालय के निर्माण के लिए पन्द्रह गुणा बीस फुट की जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की। महेश युवा संघ मूण्डवा, भारतीय किसान संघ, काबरा परिवार व शहरवासियों ने भी ज्ञापन दिए। जिसमें प्रमुख रूप से आरक्षण खिड़की आठ घंटे खुली रखने, कोरोनाकाल में बंद की गई जम्मुतवी एक्सप्रेस का फिर से ठहराव देने के अलावा बाड़मेर-ऋषिकेश, बीकानेर-सिकन्द्राबाद का मूण्डवा में ठहराव करवाने, लीलण एक्सप्रेस व हाईकोर्ट एक्सप्रेस का मेड़ता रोड़ में पूर्व की भांति फिर से मिलान करवाने, बीकानेर से जोधपुर के मध्य वंदे भारत रेल सेवा शुरू करवाने, रेलवे फाटक संख्या सी-78 को पूर्व की भांति चालू रखने की मांग की गई है। काबरा परिवार की ओर से पूर्व में संचालित प्याऊ को रेलवे स्टेशन के नए निर्माण के दौरान हटाने के बाद अब फिर से आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्याऊ बनाने के लिए अनुमति मांगी गई है। साथ ही स्टील व लोहे की बेंचे लगाने की अनुमति भी मांगी गई। इस दौरान भाजपा नेता रमांकांत शर्मा, रालोपा नेता सुभाष कंदोई, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मनोज मुण्डेल, नंदकिशोर पालीवाल, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष जस्साराम सिरोही, जिलामंत्री रामकिशोर राव, गोपाल अटल, श्रीनिवास ओझा, पवन भट्टड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।
दो मिनट दिए जन समस्या को
महाप्रबंधक ने केवल दो मिनट का समय शहरवासियों के लिए निकाला, जबकि वे सवा दो घंटे से अधिक समय तक यहां रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री गति शक्ति प्रोजेक्ट के तहत अंबुजा व अडाणी ग्रुप के अधिकारियों के साथ मीटिंग व मालगाड़ी के रवाना करने का कार्यक्रम भी था।
साहब की स्पाईस एक नम्बर पर तो यात्री पटरियों पर
महाप्रबंधक का निरीक्षण यान स्पाईस एक नंबर प्लेटफार्म पर आया। अंबुजा में कार्यक्रम के बाद महाप्रबंधक विशेष निरीक्षण के लिए करीब पौने तीन बजे फिर से अपने स्पाईस में बैठे। इसी दौरान सूरतगढ़-जयपुर पैसेंजर भी मूण्डवा पहुंच गई, लेकिन उसे दो नंबर के प्लेटफार्म पर लिया गया।, जबकि स्टेशन फुट ओवरब्रिज नहीं है। इस दौरान जीएम विन्डो निरीक्षण कर रहे थे। उनके सामने ही लोग पटरियां लांघकर दूसरे प्लेटफार्म पर आई रेलगाड़ी में चढ़ रहे थे और उतर रहे थे। बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों व एक बुजुर्ग महिला को पटरिया पार कर प्लेटफार्म पर चढ़ने में दिक्कत हुई। बिना फुट ओवरब्रिज के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी जो उच्च अधिकारी भी देख रहे थे।
Updated on:
01 Mar 2023 11:53 pm
Published on:
01 Mar 2023 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
