
हनुमान बेनीवाल की पार्टी ने यहां भी हासिल की जीत, मेड़ता से इंदिरा देवी जीतीं ,खुशी से झूम उठे समर्थक
मेड़ता सिटी।
हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर अपना जीत का परचम लहरा दिया है। खींवसर विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल ने 17 हजार से अधिक मतों से विजय हासिल की। इसके बाद मेड़ता विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी इंदिरा देवी बावरी की जीत के बाद पार्टी कार्यालय में भारी समर्थकों की भीड़ जुट गई।
शहर के सोनाला भैरव मंदिर के पास स्थित पार्टी प्रत्याशी इंदिरा देवी बावरी के घर के बाहर समर्थकों ने फोड़े पटाखे। जीत के बाद इंदिरा देवी बावरी ने कहा कि यह मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की जीत है। क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास दिखाया है, उस पर मैं खरी उतरूंगी। सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हुए विधानसभा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे।
कांगे्रस के रामनिवास गावडिय़ा चुनाव जीत गए
वहीं दूसरी ओर परबतसर से कांगे्रस के रामनिवास गावडिय़ा चुनाव जीत गए। उन्होंने यहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मानसिंह किनसरिया को मात दी। गावडिय़ा मतगणना के शुरुआती चरण से ही बढ़त बनाए हुए हैं। सुबह करीब आठ बजे मतगणना शुरू हुई। इस दौरान कांग्रेस पांच सीटों पर आगे चल रही थी। कुछ सीटों पर आगे-पीछे का दौर भी चला।
Published on:
11 Dec 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
