Road Accident: नागौर के मेड़ता सिटी से बड़ी खबर सामने आई है। मेड़ता सिटी में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार आगे चल रही बस में जा घुसी, जिसके बाद कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में लगी आग से एक युवक जिंदा जल गया और उसकी मृत्यु हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लांच की ढाणी फांटा स्थित एक फैक्ट्री के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल वाहनों के साथ दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग बुझाई और कार में से युवक के शव को निकाला। अब कार के नम्बर के आधार पर मृतक युवक की पहचान की जा रही है।