
दीवार पर पेंटिंग बनाती स्वयंसेवक छात्राएं
नागौर. शहर की मुख्य सड़क कलक्ट्रेट रोड पर इन दिनों शहर को सुंदर बनाने का सपना संजोए हाथ में ब्रेश लेकर पैंटिंग्स बनाने में मशगूल कॉलेज की स्वयंसेवक छात्राएं हर किसी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। सरकारी आवासों व कार्यालयों की दीवारों पर छात्राएं राजस्थानी संस्कृति को साकार करने वाले चित्र बना रही हैं। नागौर शहर को सुंदर बनाने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे इन चित्रों में प्राचीन धरोहर के साथ आधुनिक उपलब्धियों को भी शामिल किया जा रहा है। मिर्धा कॉलेजकी सीनियर स्वयंसेवक गजराज कंवर ने पत्रिका को बताया कि कॉलेज की स्वयंसेवक छात्राओं ने यहां पेंटिंग्स बनाने का काम हाथ में लिया है, जिसमें अलग-अलग पेंटिंग बनाई जाएंगी। रंगों का खर्च जिला प्रशासन वहन कर रहा है। गजराज ने बताया कि जिला प्रशासन ने सरकारी आवासों व कार्यालयों की चार दीवारी पर पेंटिंग के लिए सीमेंट के कुल 28 बॉक्स बनाए हैं, जिन पर उनकी ओर से चित्रकारी की जा रही है। साथ ही कलक्ट्रेट की गैलेरी व छत पर भी राजस्थानी संस्कृति से जुड़े चित्र एवं मांडणे बनाए जाएंगे। पेंटिंग कार्य में भाग ले रही एक छात्रा ने बताया कि इन चित्रों से शहरवासियों के साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इंटरनेट से देखकर भी तस्वीरें बना रहे हैं। गजराज ने बताया कि यहां सूर्यनगरी जोधपुर व पिंक सिटी जयपुर की शैली में चित्र बनाए जा रहे हैं।
शहर दिखे सुंदर
चित्रकारी में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे शहर के प्रमुख पेंटर इलाही बख्श खिलजी उर्फ पप्पू पेंटर ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि बच्चे शहर को सुंदर बनाने की दिशा में जुटे हैं। जो कुछ मैंने अब तक जीवन में हासिल किया है, उसे बच्चों में बांटू, इसे लेकर मैं बच्चों का मार्गदर्शन कर रहा हूं। इसके पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि नागौर सुंदर कैसे दिखे। पेंटिंग बनाने को लेकर बच्चों में उत्साह और जुनून है।
राजस्थान पत्रिका ने की थी शुरुआत
शहर में प्रमुख मार्गों की दीवारों पर पेंटिंग बनाने की शुरुआत करीब पांच साल पहले राजस्थान पत्रिका ने की थी। राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में 23 मार्च 2018 को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से Òछूने दो आसमां Óप्रतियोगिता आयोजित कर शहर की प्रतिभाओं को टाउन हॉल की चार दीवारी पर पेंटिंग्स बनाने का मौका दिया था। प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों के साथ शहर के कला शिक्षकों ने भी सुंदर चित्र बनाए थे, जिसकी हर किसी ने तारीफ की। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पुलिस लाइन की चार दीवारी पर इसी प्रकार पेंटिंग्स बनवाई। फिर संत बलरामदास उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी स्कूली विद्यार्थियों ने चित्र बनाकर उसे आकर्षक बनाया।
Published on:
01 Jan 2023 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
