29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार फिर पति के भेजे डेढ़ लाख रुपए लूटने का आरोप भी

महिला थाने में बलात्कार के तीन अलग-अलग मामले दर्ज

2 min read
Google source verification
बलात्कार के तीन मामले

महिला थाने में मंगलवार को बलात्कार के तीन मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक पीडि़ता (45) ने पहले ही महिला थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करा रखा है।

नागौर. महिला थाने में मंगलवार को बलात्कार के तीन मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार एक पीडि़ता (45) ने पहले ही महिला थाने में दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करा रखा है। उसने मंगलवार को एक अलग रिपोर्ट में अपने देवर सलीम पर करीब पंद्रह साल पहले देह शोषण का आरोप लगाया है। एक अन्य मामले में एक युवती ने युवक कालूराम जाट पर शादी के बाद मकान दिखाने के बहाने कई बार बलात्कार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। युवती आरोपी के साथ कुछ समय लिव-इन रिलेशन में रहकर कहीं अन्य शादी भी कर चुकी है। इधर एक विवाहिता ने अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार का मामला दर्ज कराते हुए उसके पति द्वारा भेजे गए करीब डेढ़ लाख रुपए लूटने का भी मामला दर्ज कराया। पीडि़ता ने जेठाराम नामक व्यक्ति पर नहाने के दौरान अश्लील वीडियो बनाने और इसे वायरल करने की धमकी देकर 17 मई को बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया। साथ ही आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा भेजे गए करीब डेढ़ लाख रुपए इसने छीन लिए और मारपीट भी की।

इनका कहना

मामले दर्ज कर लिए हैं, जांच कर असलियत पता चलेगी। मेडिकल व बयान संबंधी कार्रवाई जल्द से जल्द करवाएंगे।

-छीतर सिंह, थाना प्रभारी महिला थाना नागौर

चोरी के जेवरात खरीदने वाला भी गिरफ्तार, सात लाख का माल बरामद

नागौर. अपने ही घर से नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात ले जाने वाले शातिर तोहिद अहमद व उसके साथी फिरोज खान को कोतवाली थाना पुलिस तीन दिन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। अब इससे सोन-चांदी के जेवरात खरीदने वाले सदाकत पठान (27) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब सात लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। कोतवाली सीआई नरेंद्र जाखड़ के सुपरविजन में एसआई शिव सिंह नेगी की टीम ने कई दिनों की मशक्कत के बाद करीब एक साल पहले की वारदात का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।

प्रेम विवाह के चक्कर में अपना ही घर बना निशाना

पिछले साल तीन जून को हाथी पोल निवासी शाकिर खान ने अपने घर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उसके घर के बाहर वाले कमरे से करीब बीस तोला सोना, सवा किलो चांदी व एक लाख की नकदी चोरी हो गई। उसने अपने बेटे तोहिद अहमद पर शक भी जताया था। बाद में पता चला कि इधर-उधर चोरी करने के आरोपी तोहिद अहमद को प्रेम विवाह करना था, इसलिए कुछ साथियों के साथ मिलकर घर को ही निशाना बना दिया। सीओ हिम्मत चारण व कृष्ण कुमार यादव के दिशा-निर्देश पर आरोपियों को पकड़ा गया।

Story Loader