21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कीड़े व मिट्टी लगे गेहूं का वितरण कर रहा है राशन डीलर

उपभोक्ता ने जिला रसद अधिकारी व मकराना उपखंड अधिकारी से की

less than 1 minute read
Google source verification
कीड़े व मिट्टी लगे गेहूं का वितरण कर रहा है राशन डीलर

borawar news

बोरावड़ . कस्बे के देशवाली मोहल्ला स्थित राशन डीलर पृथ्वीराज माली सोमवार को खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले गेहूं का वितरण कर रहा था जिनमें मिट्टी व कीड़े लगे हुए थे तथा तोल में भी कम दे रहा था, जिसकी शिकायत उपभोक्ता ने जिला रसद अधिकारी व मकराना उपखंड अधिकारी से की। शिकायत कर्ता रामदयाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राशन डीलर पृथ्वीराज माली के पास वह गेहूं लेने पहुंचा तो वह कीड़े व मिट्टी लगे गेहूं देने लगा तो उसने डीलर से गेहूं खराब होने का हवाला दिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डीलर से खराब गेहूं की शिकायत करने पर उसने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कहा कि जो है यही है चाहे जहां शिकायत कर दो। इस पर राजपुरोहित ने गेहूं वजन में कम होने की आशंका के चलते गेहूं को अन्य जगह तोलने की बात कही जिस पर डीलर ने मना करते हुए कहा कि लेना है तो यही गेहूं है चाहे जहां शिकायत करनी है कर दो। इस पर शिकायतकर्ता ने गेहूं नहीं लिए पर राशन डीलर ने राशन में इन्द्राज कर दिए। शिकायतकर्ता ने मौके से ही दूरभाष पर जिला रसद अधिकारी नागौर को शिकायत दर्ज करवाई तथा मकराना उपखंड अधिकारी शीराज अली जैदी को भी दूरभाष पर अवगत करवाया। जिस पर उपखंड अधिकारी जैदी ने शिकायतकर्ता से गेहूं का सेम्पल लेकर आने के लिए कहा तो शिकायतकर्ता ने उपखंड अधिकारी को गेहूं का सेम्पल व लिखित शिकायत देकर जांच कर उचित कार्रवाई कर राहत दिलवाने की मांग की।