12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीरा मंदिर पहुंचा 24 फीट का लफ्ट स्ट्रोमर हेलिकॉप्टर फैन

- नाथद्वारा के बाद अब मेड़ता में लगेगा पंखा - शहरवासियों ने बैंड-बाजों के सात किया स्वागत -विधिवत पूजा-अर्चना की 518 वां मीरा महोत्सव

2 min read
Google source verification
मीरा मंदिर पहुंचा 24 फीट का लफ्ट स्ट्रोमर हेलिकॉप्टर फैन

मेड़ता सिटी. पंखे को मंदिर लेकर जाते स्वर्णकार एवं सर्राफा व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

मेड़ता सिटी. मीरा नगरी मेड़ता के चारभुजा मंदिर में लगने वाला नागौर जिले का सबसे बड़ा 24 फीट का लफ्ट स्ट्रोमर हेलिकॉप्टर पंखा मुंबई से जोधपुर और फिर मंगलवार देर रात जोधपुर से मेड़ता पहुंचा। यह पंखा प्रदेश के नाथद्वारा मंदिर के बाद दूसरा पंखा होगा जो मेड़ता के चारभुजा मंदिर में लगेगा। यह पंखा एक साथ हजारों लोगों को हवा दे सकेगा। मंदिर पहुंचने पर पंखे की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

बुधवार सुबह 11.15 बजे जनपथ मार्ग स्थित मेढ़ क्षेत्रिय स्वर्णकार समाज के भवन से भामाशाह स्वर्णकार एवं सर्राफा व्यापार मंडल के पदाधिकारी इस पंखे को ओपन जीप में रखकर बैंड-बाजे के साथ चारभुजा मंदिर लेकर पहुंचे। यहां मीरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष सीपी बिड़ला, मीरा महिला मंडल अध्यक्ष उमा शर्मा रजत, नंदकुमार अग्रवाल, श्यामसुंदर सोमानी, राजीव पुरोहित, स्वर्णकार एवं रामधन जीनगर, विनोद भाटी, रामकुंवार जांगिड़, वीरेंद्र वर्मा, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मीचंद सोनी, हेमराज सोलीवाल, पंकज सहदेव, सुरेश कुंकरा, गंगाधर सोनी, सुनील मराठा, मनोज बुटाटी सहित शहर के लोगों ने 24 फीट लंबे पंखे की विधिवत पूजा-अर्चना की। एक-दो दिन में मुंबई से एस.ए कंपनी के इंजीनियर के आने के बाद यहां पंखा इंस्टॉल किया जाएगा। कंपनी के निदेशक रमेश रंजन ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि मेड़ता का चारभुजा मंदिर प्रदेश का दूसरा और नागौर जिले का पहला देव स्थान है। इससे पहले नाथद्वारा में ऐसा पंखा लगाया था। साथ ही प्रदेश के कई वेयरहाउस व कंपनियों में भी ऐसे पंखे लगे हैं।

पवित्रा पहनाकर भामाशाहों का किया अभिनंदन

24 फीट लंबे पंखे के लिए 2 लाख रुपए का चेक देने वाले स्वर्णकार एवं सर्राफा व्यापार मंडल के सदस्यों का मंदिर पुजारियों ने पवित्रा पहनाकर अभिनंदन किया, वहीं मीरा महोत्सव समित की ओर से तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाया गया।

यह है लफ्ट स्ट्रोमर हेलिकॉप्टर पंखे की खूबियां

- 24 फीट लंबे इस पंखे की लागत 1.85 लाख रुपए है ।

- इस पंखे में 5 पंखुडि़यां है, प्रत्येक पंखुडी 12 फीट की है।

- इस लफ्ट स्ट्रोमर हेलिकॉप्टर फैन में 2 एचपी की मोटर लगी हुई है।

- यह थ्री फेज कनेक्शन से चलेगा ।

- पंखा चलते समय बिल्कुल भी आवाज नहीं करेगा।

- चारभुजा मंदिर के पूरे चौक को कवर करने से एक साथ सैंकड़ों श्रद्धालुओं तक हवा पहुंच सकेगी।