
MLA Hanuman beniwal in Sikar campaign of Hunkar relly
नागौर. नागौर लोक देवताओं की धरती है और समय-समय पर गौ के संरक्षण के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन करना अत्यंत सराहनीय कदम है। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने टांकला ग्राम में संत किशन दास महाराज गौशाला में आयोजित भागवत कथा में यह बात कही। विधायक बेनीवाल ने कहा कि संत किशन दास महाराज की भक्ति और त्याग से आज यह जगह इतनी पवित्र है कि उनके स्मरण मात्र से मानसिक शांति मिलती है। बेनीवाल ने कहा कि गौ संरक्षण व गौशाला हित में किए जा रहे इस आयोजन से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
संतों ने मारवाड़ को किया गौरवांवित
विधायक ने तेजाजी, जम्भेश्वर भगवान, भक्त शिरोमणि मीरा बाई सहित कई संतों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे कई महापुरुष हुए जिन्होंने नागौर जिले की धरा पर जन्म लिया। बेनीवाल ने कहा कि जब मारवाड़ में अकाल का साया था तब भी लोगों ने खुद के परिवार की तरह गौ माता की रक्षा की और हमें उन सभी बातों से प्रेरणा लेनी चाहिए। नागौर में तेजाजी जैसे महान लोक देवता हुए वहीं रेण सहित कई स्थानों पर कई संत-महापुरुषों ने अपनी भक्ति और त्याग से नागौर सहित मारवाड़ को गौरवान्वित किया।
गौ शाला में सहयोग की घोषणा
इस अवसर पर टांकला सरपंच गिरधारी लाल, मुन्दियाड़ के पूर्व सरपंच रेवंत राम डांगा, किशनदास मंदिर के संत मोती महाराज, रामकिशन, भीयाराम, मादूराम, सहित कई लोग उपस्थित थे। विधायक ने गौशाला में 51 हजार रुपए देने तथा किशनदास जी के देवल तथा गांव के लिए अलग से बिजली के लिए लाइन व बिजली व्यवस्था में सुधार तथा गौशाला में गायों के लिए नहरी पानी का हाईडेंट लगाने की घोषणा की। बेनीवाल ने पांचला, पिपलिया, मिरजास, सहित कई गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
बाल श्रमिक दस्तयाब किया
पुलिस की मानव तस्करी सेल की टीम ने शहर के बड़ली क्षेत्र में भुजिया फैक्ट्री से बाल श्रमिकों को दस्तयाब किया है। जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर सेल के प्रभारी हेड कांस्टेबल बंशीलाल व श्रम विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री में दबिश देकर चार बाल श्रमिकों को दस्तयाब किया। मेडिकल मुआयने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कोतवाली थाने में बाल श्रम करवाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।
Published on:
12 May 2018 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
