18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क में प्रवेश करते ही हैरान रह गए शहरवासी

नागौर शहर के बख्तासागर पार्क में प्रवेश करते ही शहरवासी हतप्रभ रह गए। अपनी आंखों के सामने का नजारा देखकर वह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि यह चमत्कार कैसे हो गया ओपन जिम तो बना दिया , अब फव्वारा छतरी लगाएंगे बख्तासागर तालाब को पार्क ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत सुव्यवस्थित करेगा नगरपरिषद -शिवलिंग तक पहुंचने के लिए ट्रेक एवं वाक राउण्ड पर चल रहा काम -राजस्थान पत्रिका ने चलाया इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अभियान -पार्क के चारों ओर हरियालीयुक्त फुटपाथ बनाए जाने का किया जाएगा काम -तालाब के ऊपर बनी पुलिया राह

3 min read
Google source verification
Nagaur news

Nagaur. Ongoing work to develop Bakhtasagar pond complex

नागौर. शहर के ह्रदयस्थल में स्थापित बख्तासागर तालाब परिसर का कायाकल्प करने की कवायद तेज कर दी है। पार्क में सौन्दर्यीकरण के लिए अब तक दो करोड़ की राशि का व्यय किया जा चुका है। इसमें पार्क से सटा ओपन जिम बनाए जाने के साथ पूरे मैदान में घास लगाकर इसे पूरी तरह से हरियाली में बदल दिया है। शिवलिंग तक पहुंचने के लिए ट्रेक निर्माण का काम भी जल्द पूरा करने का दावा अधिकारियों ने किया है। अधिकारियों का कहना है कि पार्क परिसर को सौन्दर्यीकरण के लिए बनी योजना के सांचे में इस तरह से ढाला जा रहा है कि इस मार्ग से गुजरने वाले को पूरा पार्क ही शानदार लुक में नजर आएगा। इसके लिए यहां पर फव्वारा एवं छतरी आदि लगाए जाने का काम भी जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा।


बख्तासागर तालाब पार्क का रंग अब बदल गया है। महज कुछ बरस पूर्व उजाड़ वन में नजर आने वाले बख्तासागर तालाब का पार्क हरियालीयुक्त नजर आने लगा है। नगरपरिषद अधिकारियों का कहना है कि पार्क को पूरी तरह सुविधाओं से सज्जित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसके तहत पार्क परिसर में घूमने वाले वाक राउण्ड एवं किसान छात्रावास से गार्डन तक पहुंचने के मार्ग केा बिछाए जाने का काम शुरू कर दिया था। यह अभी फिलहाल बंद है, लेकिन इसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। अब तक पार्क में लगभग दो करोड़ का काम परिषद की ओर से कराए जाने के बाद पार्क बदली हुई सूरत में नजर आने लगा है।


बख्तासागर पार्क का रंग बदला
नगरपरिषद अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में योजना के तहत पार्क के गार्डन को पूरी तरह विकसित किया जा चुका है। पार्क में प्रवेश करने वाले का सामना सीधी हरियाली से होता है। इसमें लगी हरी घासों के साथ पौधे व व बैठने के लिए रखी गई बेंचे आदि लगाई जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि पार्क में शिवलिंग तक पहुंचने के लिए ट्रेक पर भी योजनागत तरीके से लगभग पूरा हो चुका है। शिवलिंग के अंदर अभी थोड़ा पानी भरा हुआ है। इसे खाली कर रहे-सहे काम को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा पार्क के चारो ओर हरियालीयुक्त फुटपाथ भी बनेगा। इसके निकट सडक़ निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके पूरी तरह से सुव्यवस्थित होने के बाद यह फुटपाथ भी सामान्यत: केवल एक खाली मार्ग नहीं होकर हरियाली से भरे वातावरण से गुजरने के लिए रास्ता होगा। इसमें से गुजरने वाले को भी हरियाली का पूरा एहसास होगा।


यह भी काम कराएगा नगरपरिषद
नगरपरिषद अधिकारियों के अनुसार पार्क में योजना के तहत पानी के ऊपर आकर्षक रंग व आकार में मिनी ब्रिज का आकार बनाया जाएगा। इस ब्रिज से तालाब के बीचों-बीच पहुंचने तक का एक शानदार रास्ता होगा। इसके अलावा पार्क में बाहर से अंदर आने तक पहुंचने वाला रास्ता भी इस तरह से बनाया जाएगा कि इस रास्ते से जाने पर संबंधित व्यक्ति सीधा पार्क के अंदर पहुंचेगा। इसके अलावा पार्क में आकर्षक पौधों की एक शृंखला लगेगी। यह पौधे एक निश्चित दूरी पर चक्राकार आकार में लगेंगे। ताकी बाहर से देखने पर इसका लुक बेहतर नजर आए। इसके अलावा पार्क में प्रवेशद्वार आकर्षक रंग में अलग से बनाया जाएगा। इसकी पूरी चारदीवारी की नए सिरे से मरम्मत कराई जाएगी। एक फव्वारा एवं छतरी आदि लगाए जाने का काम भी जल्द ही शुरू कराया जाएगा।


राजस्थान पत्रिका ने जगाई थी अलख
बख्तासागर तालाब की सूरत बदलने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से पिछले वर्ष सामाजिक सरोकारों के तहत महती कार्य किए गए। इसके तहत गत अप्रैल माह में पार्क में परिसर में उगी कंटीली झाडियों को हटाए जाने के साथ ही तालाब की गंदगी भी श्रमदान कर हटवाई गई थी। इसमें शहरवासियों का अनूठा सहयोग रहा। श्रमदान करने में बच्चों के साथ महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा शामिल रहे। श्रमदान का कार्य कई महीनों तक चला।


इनका कहना है...
बख्तासागर तालाब को ड्र्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। पार्क को ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत विकसित किए जाने के लिए हरसभव कदम उठाए गए हैं। हालांकि काफी कार्य कराए जा चुके हैं, लेकिन फिर भी कई काम अभी बाकी हैं। इसे जल्द ही पूरा के लिए प्रयास किया जा रहा है।
श्रवणराम चौधरी, आयुक्त नगरपरिषद
बख्तासागर पार्क को सुव्यवस्थित करने के लिए नगरपरिषद पूरी तरह से गंभीर है। इसमें मैदान को हरियालीयुक्त बनाए जाने के साथ मूलभूत सुविधा वाले काम कराए जा चुके हैं। शेष के लिए कार्ययोजना बनी है। इस पर भी जल्द ही काम पूरा करने की योजना है।
रामप्रसाद मीणा, अधिशासी अभियंता