22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौर

हाथों की मेहंदी का रंग नहीं छूटा उससे पहले हादसे में पति संग छोड़ दी दुनिया , देखें VIDEO

नागौर के जायल के निकट शादी के बाद हंसी -खुशी घर लौट रही नव दम्पती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात कठौती रोड पर हुआ, जिनका सोमवार सुबह गमगीन माहौल के बीच पोस्टमार्टम कराया गया।

Google source verification

नागौर के जायल के निकट शादी के बाद हंसी -खुशी घर लौट रही नव दम्पती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात कठौती रोड पर हुआ, जिनका सोमवार सुबह गमगीन माहौल के बीच पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फलौदी निवासी 30 वर्षीय किशोर कुमार माली व पत्नी किरण कार में सवार होकर लौट रहे थे। तभी जायल के निकट कठौती रोड पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार एक अन्य 22 वर्षीय कृष्णकुमार गंभीर घायल हो गया। उसे जायल चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से बाद में नागौर रैफर कर दिया। दम्पती के शवों का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। 15 फरवरी को ही मृतक दम्पती की शादी हुई थी। शादी के बाद दुल्हा अपने ससुराल से दुबारा अपनी पत्नी व साले को लेकर रविवार शाम नीमकाथाना से रवाना हुआ था।