
बोरावड़ में रॉयल्टी वूसली को लेकर ट्रेक्टर चालकों से बातचीत करते पूर्व विधायक गैसावत।
बोरावड़. कस्बे के चावण्डिया तिराहे पर स्थित रॉयल्टी नाके पर शुक्रवार को रॉयल्टी वसूली को लेकर एक बार फिर ट्रेक्टर चालकों ने सडक़ के किनारे खड़े कर बोरावड़ कुमारी रेंज के मार्बल खण्डों पर रॉयल्टी वसूली का विरोध करने लगे। वहीं सूचना मिलने पर खनि अभियन्ता मकराना धीरज पंवार मौके पर पहुंचे तथा उनकी सूचना पर शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए मकराना थानाधिकारी गोमाराम चौधरी मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंच गये। उधर कांग्रेस कमेटी के नागौर जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, पीसीसी सदस्य भूराराम डूडी, ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भंवराराम डूडी तथा पंचायत समिति सदस्य प्रकाश भाकर आदि ने ट्रेक्टरों की बड़ी संख्या तथा चालकों की भीड़ को देखकर मौके पर रूकते हुए मामले की जानकारी ली। वहीं पूर्व विधायक गैसावत ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है, मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान तीन दिन बिना रॉयल्टी के ट्रेक्टरों को निकाला गया तथा उनके जाने के दूसरे दिन ही ट्रेक्टरों से कुमारी मार्बल खण्डों पर खान से बिलों की मांग करते हुए रॉयल्टी वसूली शुरू कर दी जबकि सरकार को चेजा के लिए ले जाने वाले सभी प्रकार के वेस्ट मार्बल खण्डों को रॉयल्टी मुक्त करना चाहिए था। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रति ट्रेक्टर पचास रूपये रॉयल्टी वसूली जाती थी, जबकि भाजपा सरकार में चार वर्ष तक प्रति ट्रेक्टर चार सौ रूपये वसूले जाते रहे, इसके बाद भी अधा अधूरा आदेश देकर जनता को गुमराह करते हुए लॉली पॉप दे दी गई है, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर खनि अभियन्ता पंवार ने स्पष्ट किया कि खानों के बिल लाने पर ही मार्बल के बोरावड़ कुमारी खण्डों को रॉयल्टी छूट दी जायेगी। शाम होने तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका।
वार्षिकोत्सव आज
मकराना. माताभर रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान सीनियर सैकण्डरी स्कूल का वार्षिक उत्सव शनिवार को आयोजित किया जाएगा। विद्यालय निदेशक महेन्द्र विक्रम सिंह राठौड़ के अनुसार समारोह प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगा। इस दौरान विद्यालय में सत्र के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं सहित अपनी कक्षा में भी अव्वल रहने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।
Published on:
05 May 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
