
लाडनूं. रूपेंद्रपाल को न्यायालय में पेश करने ले जाते पुलिस के जवान
लाडनूं. अदालत ने शुक्रवार को आनन्दपाल सिंह के चाचा दामोदर सिंह व भाई रूपेंद्र पालसिंह उर्फ विक्की को राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दो-दो साल की सजा सुनाई। दामोदर सिंह व रूपेंद्र पाल सहित कुल 24 आरोपी पेश किए गए। जानकारी के मुताबिक अगस्त-2018 के इस मामले में कुल 27 आरोपी थे जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई।रूपेंद्र व दामोदर को न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ पवन कुमार विश्नोई के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें विभिन्न धाराओं के तहत 2-2 वर्ष की सजा व 2 हजार जुर्माना लगाया गया है। दामोदरसिंह को अजमेर व रूपेंद्रपालसिंह को अलवर जेल से लाडनूं न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। इस दौरान कोर्ट परिसर में आरएसी,क्यूआरटी सहित के जवान तैनात रहे। मौके पर लाडनूं थानाधिकारी मुकुट बिहारी मीणा, जसवंतगढ़ एसएचओ सुमन चौधरी भी मय जाब्ता मौजूद थे।
पिकअप जीप की टक्कर से युवक घायल
कुचेरा. राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर कुचेरा व बुटाटी सरहद में पिकअप जीप की टक्कर से युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पुनास निवासी मुकेश 25 पुत्र जगदीश जाट मोटरसाइकिल द्वारा अपने गांव पुनास से कुचेरा आ रहा था कि बुटाटी व कुचेरा सरहद में पिकअप जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी वाहन द्वारा यहां के राजकीय चिकित्सालय लाया गया।
Published on:
02 Nov 2019 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
