30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video–शिक्षा-सेवा और संस्कार के भगीरथ बने संत भागीरथराम

- रामद्वारा में पांच लाख की लागत से बनवाई नि:शुल्क लाइब्रेरी - निर्धन व जरुरतमंद युवाओं के लिए अध्यनन की रहेगी नि:शुल्क व्यवस्था- वातानुकूलित कक्ष में आरामदायक कुर्सियों, फ्री फाईफाई व ब्राडबैण्ड की सुविधा- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे निर्धन युवाओं के लिए नि:शुल्क

3 min read
Google source verification
शिक्षा-सेवा और संस्कार के भगीरथ बने संत भागीरथराम

रामद्वारा में बनवाई नि:शुल्क लाइब्रेरी

रवीन्द्र मिश्रा
नागौर. आज के समय में शिक्षा जगत में कई तरह की प्रतिस्पद्ध्र हो गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को अपने कोचिंग में प्रवेश देने के नाम कोचिंग संचालक सुविधाओं के नाम कई तरह के जतन कर आकर्षित कर रहे हैं। बडे छोड़ अब तो छोटे शहरों तक में प्रतियोगी परीक्षाओं के नाम पर गली-गली कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। जहां प्रवेश लेकर युवा कितने सफल होते हैं यह अलग बात है, लेकिन उनकी जेब जरूर ढीली हो रही है। वर्तमान दौर में बड़ों के साथ छोटे शहरों तक में च्लाइब्रेरी कल्चरज् पनपने लगा है। यहां प्रतियोगी परीक्षा या नौकरी की तैयारी में जुटे युवा बैठकर पूरे दिन पढ़ाई कर रहे हैं। शांत माहौल में बैठने और इन्टरनेट सुविधा के बदले लाइब्रेरी संचालक युवाओं से प्रतिमाह हजार-पन्द्रह सौ रुपए वसूल रहे हैं। ऐसे में निर्धन व जरूरतमंद परिवार के युवा चाहते हुए भी आर्थिक बोझ के कारण लाइब्रेरी का उपयोग नहीं कर पाते। इन्ही जरूरतमंद विद्यार्थियों और युवाओं की परेशानी को समझ रामद्वारा सुगनसिंह सर्किल के संत भागीरथराम शास्त्री शिक्षा व सेवा के लिए भगीरथ बन आगे आए हैं।
जरूरतमंदों के लिए बनाई नि:शुल्क लाइब्रेरी
रामस्नेही सम्प्रदाय की शाहपुरापीठ के सुगनसिंह सर्किल स्थित रामद्वारा के संत भागीरथराम शास्त्री ने आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद परिवार के युवाओं के लिए रामद्वारा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी शुरू की है। यहां जरूरतमंद युवा सुुबह 6 से रात 9 बजे तक बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। लाइब्रेरी पूरी तरह नि:शुल्क है। अभ्यर्थी को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा बस नियमों के साथ संस्कारों की पालना करनी होगी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा।
पांच लाख की लागत से बनी लाइब्रेरी में नि:शुल्क इन्टरनेट
संत के शिष्य गोविन्दराम शास्त्री ने बताया कि करीब पांच लाख की लागत से बनाई गई इस लाइब्रेरी का कक्ष पूर्णतया वातानुकूलित है। कक्ष में 32 आरामदायक कुर्सियां रखी है तथा टेबल पर 32 ही केबिन बनाई गई है। सभी सीटों पर मोबाइल चार्जिंग की सुविधा है। साथ ही फ्री वाई-फाई, ब्राडबैण्ड के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। भविष्य में यहां प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों व गाइड उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जाएगी। लाइब्रेरी का एक जुलाई से व्यवस्थित रूप से संचालन शुरू कर दिया गया। वर्तमान में करीब 10-12 युवा प्रवेश ले चुके। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के युवाओं को प्रवेश में वरीयता दी जाती है।

सुविधा के साथ मोटिवेशन भी

रामद्वारा की इस नि:शुल्क लाइब्रेरी में नौकरी नहीं लग पाने और कई बार परीक्षा में फेल होने से मानसिक अवसाद में आए युवाओं का संतों की ओर से मोटिवेशन भी किया जा रहा है। संतों का कहना है कि युवा कभी ये नहीं समझे की नौकरी नहीं तो कुछ नहीं। परीक्षा अंतिम नहीं होती, जीवन में कई तरह की परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। विद्यार्थियों व युवाओं में समाज सेवा, माता-पिता की सेवा और संस्कार के भाव होने चाहिए। युवा अपनी दिनचर्या अच्छी रखे, किसी तरह का नशा नहीं करें, साथ ही जंकफूड न खाकर शुद्ध-सात्विक भोजन करें। इसके लिए प्रेरित किया जाता है।

रहने ठहरने की व्यवस्था भी नि:शुल्क

संत ने बताया कि लाइब्रेरी की सुविधा लेने के लिए नागौर जिले के किसी भी कस्बे व गांव से जरूरतमंद युवा यहां आ सकते हैं। भविष्य में उनके लिए रहने खाने की व्यवस्था करने की योजना भी है। वर्तमान में रामद्वारा में कई बच्चे रहते हैं। उनके रहने ठहरने व भोजन की व्यवस्था रामद्वारा से की जाती है। साथ ही उन्हें संस्कार, संस्कृति और संगीत की शिक्षा दी जाती है।

जेएलएन का सर्जिकल वार्ड लिया गोद

संत भागीरथराम शिक्षा के साथ सेवा का प्रकल्प भी चला रहे हैं। वर्ष 2021 में इन्होंने राजकीय जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय का सर्जिकल वार्ड गोद लिया था। उसमें मरम्मत के साथ रंग-रोगन करवाया। पलंगों की मरम्मत करवाई व कुछ नए बेड लगवाए। बेड पर नए गद्दे, बेडशीट, डाक्टरों के लिए चैजिंग रूम, सूचना देने के लिए स्पीकर माइक व स्टाफ के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध करवाई। साथ ही अस्पताल की बर्न यूनिट में एक बडा कूलर, गिजर व पौधे लगवाए गए। खास बात यह कि अस्पताल के स्वच्छताकर्मियों और ठेकेदार का संत ने प्रत्येक स्वच्छताकर्मी का शॉल ओढाकर अभिनन्दन किया। वर्ष में एक या दो बार बुजुर्गो को तीर्थयात्रा पर ले जाते हैं।

प्रवेश शुरू कर दिया (फोटो)

आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद परिवारों के युवाओं और विद्यार्थियों जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अपना कॅरियर बनाना चाहते है, उनके लिए आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसका संचालन एक जुलाई से विधिवत रूप से कर दिया। जिलेभर से कोई भी जरूरतंद युवा यहां प्रवेश ले सकता है। प्रवेश के लिए मोबाइल 9414290379 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

संत भागीरथराम शास्त्री

रामद्वारा, सुगनसिंह सर्किल ,नागौर

Story Loader