
नावां. खाटू श्याम के भजनों की आनन्द लेते श्रद्धालु।
नावां शहर. नमक नगरी में मंगलवार रात को न्यू कॉलोनी में श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता जुगल किशोर मोदी, गोपाल लाल मोदी द्वारा नमक नगरी में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया। श्याम परिवार के तत्वावधान में सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ में वैदिक मंत्रोच्चारण से भजन संध्या शुभारंभ किया गया। इसके साथ समस्त मोदी परिवार द्वारा पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की ज्योत जगाई गई।
गौतम खंडेलवाल व तुषार गौड़, नरेंद्र अजमेरा, मुरली पारासर, ललित चावड़ा, प्रदीप गौतम ने भजनों की प्रस्तुति दी। कोटा के श्याम सलोना ने प्रस्तुतियां देते हुए बाबा श्याम के भजनों में खाटू धाम में उड़ रहीं धूल...धूल मोहे प्यारी लगे..., हारा हु बाबा पर तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन तुझपे भरोसा है। इसके साथ अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नमक नगरी की सैकड़ों श्याम प्रेमी भजनों पर झूमे तथा पूरी रात नाचते रहे।
श्याम प्रेमियों का इंदौर की अर्पिता व भोपाल की दीपाली ने जीता दिल : श्याम भजन संध्या के दौरान ख्याति प्राप्त कलाकारों ने नमक नगरी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य भजनों में कीर्तन की तैयारी है, मेरा भोला है भंडारी है करता नन्दी की सवारी। खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है... तेरी जयकार है तेरी जयकार है। सजा दो गुलशन सा.... मेरी सरकार आए है। वीर हनुमान के निशान है हाथ में, पवन सोव सावरे के साथ में...आयो सावरे सरकार नीले पे चढ़ के... इसके साथ ही इंदौर की अर्पिता पंडित ने श्याम भजनों में प्रस्तुतियां देते हुए... भटके क्यों दर बदर कर भरोसा श्याम पे... बिगड़ी बना दो सरकार ने सभी श्याम भजनों में मग्न कर दिया। इसके साथ भोपाल की दीपाली यादव ने प्रस्तुतियां देते हुए मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है, नगरी हो अयोध्या सी..., मीठो मीठो सरयुजी रो पानी.., प्यारा-सा मुखड़ा घुुघराले केश कलयुग का राजा खाटू नरेश... हारे का सहारा है मेेरे श्याम धणी । इसके साथ ही कैसा करिश्मा राम तूने कर दिया जो कलयुग मेरे नाम कर दिया...दुनिया मे देव हजारों है बजरंग बली का क्या कहना तथा हारा हु बाबा...पर तुझपे भरोसा, जीतूंगा एक मेरा दिल यह कहता है के साथ श्याम भजनों की झडिय़ां लगा दी। जिसमें नमक नगरी के सैकड़ों श्रद्धालु नाचते हुए नजर आए। महिलाओं में भी खासा उत्साह रहा।
श्याम बाबा का 6 घंटे
में हुआ भव्य शृंगार
श्याम बाबा के शृंगार में पूरे 6 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा। जिसमें सीकर के कलाकार अमित खंडेलवाल ने बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार के रूप में शीश का शृंगार किया गया। जिसमें बाबा श्याम की झांकी सजाई गई। इस कार्य के लिए कलाकारों ने मंगलवार की सुबह से शृंगार शुरू किया जिसमें सहयोगी के रूप में श्याम परिवार सदस्य कैलाश गौड़, प्रमोद अग्रवाल ने स्वर्ण थीम के रूप में शाम 6 बजे पूर्ण किया।
भजन संध्या में
यह रहे मौजूद
नवलकिशोर, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश मोदी, अभिषेक मोदी, दीपक मोदी, दिलीप मोदी, प्रकाश मोदी, प्रदीप मोदी, विष्णु मोदी, गोविंद मोदी, योगेश गुप्ता, परमेश गोयल, ललित माटोलिया, मुकेश अग्रवाल, मोहित धूत, विनोद अग्रवाल,इंद्र किलका, किशन चौधरी, अमित बेरीवाल, रमेश बंसल, नवरंग अग्रवाल, माधव प्रसाद धूत, कमल झांझरी, आशीष बियाणी, पंकज अग्रवाल,अजय अग्रवाल, सहित गणमान्य लोग मौजूद रही। भजन संध्या देर तक चली।
Published on:
21 Feb 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
