24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video—मखमली रेतीले धोरों के बीच हुई सैनेल ईरानी की शादी की म्यूजिकल नाइट

- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री सैनेल की आज खींवसर फोर्ट में होगी शाही शादी- आकला रिसोर्ट में रोशनी के बीच शादी के कार्यक्रम शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
 मखमली रेतीले धोरों के बीच हुई सैनेल ईरानी की शादी की म्यूजिकल नाइट

खींवसर फोर्ट में पहुंच मेहमान

खींवसर/नागौर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पुत्री सैनेल ईरानी की गुरुवार को खींवसर फोर्ट में शाही शादी होगी। इसके लिए करीब दो दर्जन से अधिक मेहमान बुधवार को खींवसर फोर्ट पहुंचे, वहीं कई मेहमान गुरुवार को आएंगे। शाही शादी से पूर्व बुधवार को खींवसर फोर्ट में मेंहदी सहित कई रस्मों की अदायगी की गई। मेहमानों को ठेठ देहाती भोजन कराया गया। रात में आकला के मखमली रेतीले धोरों के बीच बने रिसोर्ट में म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम हुआ। शादी को लेकर आकला रिसोर्ट को शानदार तरीके से सजाया गया है। सर्द हवा के बीच रेतीले धोरों में बने इस रिसोर्ट में संगीत की धुनों के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर सहित कई मेहमान शामिल हुए।

सूत्रों के अनुसार बड़े मेहमानों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा। यहां करीब चार दर्जन विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। खींवसर फोर्ट एवं रिसोर्ट में ठहरे मेहमानों की आवभगत के लिए विशेष कार्मिक लगाए गए हैं, वहीं खींवसर फोर्ट एवं रिसोर्ट को पैक किया गया है। शादी से जुड़े मेहमानों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। खींवसर फोर्ट में गुरुवार को सैनेल अपने मंगेतर अर्जुन भल्ला के साथ सात फेरे लेंगी।
मेहमानों को परोसा मारवाड़ी भोजन
ईरानी के विवाह समारोह में भाग लेने आए मेहमानों को खींवसर फोर्ट में बुधवार को मारवाड़ी भोजन परोसा गया। केर सांगरी कुमट सहित मारवाड़ी व्यंजनों की डिशेज लगाई गई। सभी मेहमानों की ठेठ मारवाड़ी रिवाज अनुसार आव भगत की गई। मेहमानों को मांचे (खाट) पर बिठाकर भोजन करवाया गया।
दूधिया रोशनी से नहाया रिसोर्ट
ईरानी की शाही शादी को लेकर खींवसर फोर्ट व आकला रिसोर्ट दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है। जगह-जगह अलाव लगाए गए हैं। वहीं संगीत कलाकारों ने देर रात तक प्रस्तुतियां दी।