24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंचों का अनशन जारी, ईनाणा सरपंच की तबीयत बिगड़ी

सात दिन से अनशन पर बैठे हैं सरपंच

2 min read
Google source verification
सरपंचों का अनशन जारी, ईनाणा सरपंच की तबीयत बिगड़ी

मूण्डवा में धरना स्थल पर सरपंचों से वार्ता करते पूर्व विधायक व पूर्व पालिका अध्यक्ष।

मूण्डवा(नागौर). अनशन पर बैठे मूण्डवा पंचायत समिति के सरपंचों की लगातार तबीयत बिगड़ रही है। रविवार रात तीन सरपंचों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। सोमवार सुबह एक और सरपंच की तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
गौरतलब है कि मनरेगा के पक्के कामों का बकाया भुगतान तथा तीसरी बार जांच करवाने के विरोध में सरपंच हड़ताल व अनशन पर हैं। महिला सरपंचों के निकट परिजन धरने और अनशन में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को सातवें दिन सुबह ईनाणा सरपंच रूपाराम रोज की तबीयत खराब हो गई।

डा. पीयूष गुप्ता ने बताया कि चक्कर आने, जी मचलने तथा बीपी व शुगर लेवल ठीक नहीं होने के कारण उन्हें रेफर किया गया। अनशन पर बैठे माणकपुर सरपंच त्रिभुवनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ईनाणा सरपंच रोज सुबह खड़े होने लगे तो चक्कर खाकर गिर गए, बाकि सरपंचों की तबीयत भी खराब है। सरकार मांगे नहीं मानेगी तो आंदोलन ओर तेज होगा।
दूसरी ओर मूण्डवा तहसीलदार मनीराम खीचड़ ने धरना स्थल पर पहुंचकर सरपंचों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उपचार कराने का आग्रह किया। इस बीच कुशलक्षेम पूछने कईजनप्रतिनिधि भी पहुंचे। सोमवार को पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, पूर्व पालिका अध्यक्ष घनश्याम सदावत, भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण मुण्डेल सहित कई मौजीज लोग धरना स्थल पर पहुंचे। सरपंचों का समर्थन करते हुए सरकार से शीघ्र समाधान निकालने की मांग की । इस बीच कांग्रेसी नेताओं ने पत्र लिखने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है।

उपखंड अधिकारी पहुंचे जेएलएन
रविवार रात असावरी सरपंच मांगीलाल ग्वाला, कड़लू सरपंच लालाराम तथा सरपंच संघ के जिला संरक्षक पुखराज काला को जेएलएन में भर्ती करवाया गया। सोमवार सुबह ईनाणा सरपंच रूपाराम रोज को भी भर्ती करवाया। चारों सरपंचों की कुशलक्षेम पूछने मूण्डवा उपखंड अधिकारी जेएलएन अस्पताल पहुंचे। असावरी सरपंच आईसीयू में भर्ती है।

फिर मिला समर्थन
सरपंच संघ को ग्यारह संगठनों के समर्थन के बाद सोमवार को फिर चार संगठनों ने नैतिक समर्थन दिया है। सहायक विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुशील भाकल, ग्रामविकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष मेहराम चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण लवाईच, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिवकरण धोलिया तथा नरेगा कार्मिक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष खुशीद आलम ने सरपंचों को नैतिक समर्थन के पत्र सौंपे।

तीन की तबीयत और गड़बड़
डा. पीयूष गुप्ता ने बताया कि धरने पर बैठे सरपंचों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पालड़ी जोधा सरपंच जगदीश खोजा, माणकपुर सरपंच त्रिभुवनसिंह राजपुरोहित तथा मुन्दियाड़ सरपंच रामावतार बावरी को उपचार लेने की सलाह दी है। इन तीनों को भी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज लेना होगा। हालांकि सोमवार शाम तक तीनों सरपंच अनशन पर डटे थे।