14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिवसीय नि:शुल्क शल्य चिकित्सा नेत्र शिविर

https://www.patrika.com/nagaur-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Ladnun News

लाडनूं. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के समापन समारोह में मंचस्थ अतिथि।

लाडनूं. तापडिय़ा आईटीआई में जुवारीदेवी गणेशमल तापडिय़ा चैरिटी ट्रस्ट एवं सूरजमल तापडिय़ा मेमोरियलय ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय नि:शुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह में ट्रस्टी बजरंगलाल तापडिय़ा ने कहा कि शिविर में लोगों को चिकित्सा लाभ मिला है। उन्होंने शिविर में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा करने का श्रेय हर व्यक्ति को नहीं मिलता है। यह पुण्य का कार्य पुण्यात्मा ही कर सकते हैं। शिविर संयोजक वीके नागर ने कहा कि चिकित्सा सेवा के अलावा शिक्षा क्षेत्र में लाडनूं उपखण्ड क्षेत्र के 161 राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर मय प्रिंटर व फर्नीचर, आलमारी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्सी रिंग आदि उपलब्ध करवाए हैं। राजकीय विद्यालयों में 8 हजार स्टूल-टेबल सेट वितरित कि ए गए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालयों में 3 हजार दरी पट्टी, 3 हजार चिल्ड्रन टेबल सेट वितरित किए हैं। इस वर्ष इस शिविर में 189 ऑपरेशन में 135 रोगियों के लैंस प्रत्यारोपण किया गया वहीं 54 विविध रोगों के ऑपरेशन किए गए। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. बेला, जनरल सर्जन जसवंत गिल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शंकरलाल शर्मा, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. पंकज जैन ने चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। तापडिय़ा परिवार ने ऑपरेशन किए मरीजों को उपहार स्वरूप कम्बल व बर्तन भेंट किए। कार्यक्रम में भगवती प्रसाद बगडिय़ा, तुलछीराम तापडिय़ा, हरिकृष्ण असावा, पवन भंडारी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

55 ने किया रक्तदान
सात दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान रक्तदान शिविर में सुजानगढ़ की रोटरी क्लब ब्लड बैंक की ओर से रक्त संग्रह किया गया। शिविर में 55 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।