
Baba Ramdev's Dashami and Mussuriya Baba Ramdev fair
जातरुओं ने मन्दिर में धोक लगाकर मांगी मन्नतें
कुचेरा. जुंजाला गांव स्थित गुसांई महाराज मन्दिर में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। का शैलाब उमडा। सुबह से ही मन्दिर में जातरूओं के आने का क्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा। कस्बे सहित क्षेत्र व दूरदराज से यहां पहुंचे जातरूओं ने बाबा के मन्दिर में धोक लगाकर मन्नतें मांगी। वहीं नवविवाहित जोड़ों ने जात देकर व प्रथम संतान वाले दम्पत्तियों ने संतान का जड़ुला चढ़ाकर घर परिवार, समाज व देश में खुशहाली व आरोग्य की कामना की। इससे पूर्व बुधवार रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय व अतिथि कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। मेले में फिरोजपूरा, गोठड़ा, कुचेरा, गोतेड़ी, पातेली, खेड़ा नारनोलिया, रूपाथल, बोड़वा, भडाणा, अड़वड़, ईग्यार, गाजू, बासनी खलील सहित क्षेत्र व जोधपुर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर व बिकानेर जिलों से बड़ी संख्या में जातय पहुंचे।
जमकर खरीदारी की
मेले में सजे हाट बाजार से लोगों ने रोजमर्रा का सामान, घरेलु उपयोग की सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन, कृषि यंत्र, जैई, मिट्टी के बर्तन, मिठाईयां व अन्य सामान की जमकर खरीददारी की। वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की खरीददारी की। ज्ञातव्य है कि वर्षा ऋतु में खेतों में कामकाज के कारण ग्रामीण बाजार तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे मौसम के ठीक बाद आने वाले इस मेले में घरेलु विशेषकर महिलाओं द्वारा सौंदर्य प्रसाधन, सजावटी व घरेलु उपयोग के सामान की जमकर खरीददारी की जाती है।
Published on:
12 Oct 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
