
सजा श्याम का दरबार व भजनों की प्रस्तुति देते गायक।
नावां शहर (नागौर). शहर की राम लक्ष्मण कॉलोनी में मंगलवार को श्याम परिवार के तत्ववावधान में पंचम फागोत्सव व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजक सौरभ व्यास, चार्वीक व्यास थे। गणेश वंदना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भजन संध्या शुभारंभ हुआ। सौरभ व्यास ने परिवार सहित पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की ज्योत जगाई । इसके बाद तुषार गौड़ , ललित चावड़ा, राधेश्याम स्वामी, मुरलीधर पारासर की टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी।
उनके बाद कोलकाता से आए गायक रोहित शर्मा(जिम्मी) ने प्रस्तुतियां देते हुए बाबा श्याम, सालासर धाम के साथ अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नमक नगरी के सैंकड़ों की संख्या में मौजूद श्याम प्रेमी झूमते रहे। मुंबई से आई गायक कलाकार नम्रता करवा ने बाबा श्याम के भजन गाकर श्रोताओं को फागण के रंग में रंग दिया तथा रात तक झूमने पर मजबूर किया। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा के निज मंदिर के पुजारी भवानी सिंह चौहान भी मौजूद रहे। बाबा के दरबार में काफी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने हाजिरि लगाई।
श्याम प्रेमियों का जीता दिल
श्याम भजन संध्या गायकों नें कीर्तन की तैयारी है, मेरा भोला है भंडारी है करता नन्दी की सवारी....। खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है....तेरी जयकार है तेरी जयकार है..। सजा दो गुलशन सा.. मेरे सरकार आए हैं...। वीर हनुमान के निशान है हाथ में,पवन सोव सावरे के साथ में...आयो सावरियों सरकार नीले पे चढक़े.. .. गायक रोहित शर्मा ने चालों खाटू धाम आयो फागनियो.. मेले में मिलगों मारों सावारियों...,चिट्टी लाई रे कोयलिया मन बसिया की...चिट्टी लाई रे.., कुछ ही दिनों में मुलाकात हो जाएगी.फागुन आने लगा. सहित दर्जनों भजनों की प्रस्तुतियां दी। नम्रता ने जाने कितने दिनों के बाद गली में आज श्याम आया..., खाटू श्याम धनी को मेलों आयो है...आई खाटू से चींटियां बाबा ने बुलाया है...आदि भजनों की प्रस्तुति दी।
5 घण्टे में हुआ बाबा श्याम के शीश का शृंगार
बाबा श्याम का दरबार जयपुर से आए कलाकार राहुल एवं उनकी टीम ने पांच घण्टे में सजाया। बाबा के दरबार को महल की थीम पर सजा कर शीश का शृंगार किया गया। होली के भजनों गीत व पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा सहित बाबा श्याम के दरबार सजाया गया।
इस अवसर पर यह रहें मौजूद
संस्था के अध्यक्ष राजेश गोयल,उपाध्यक्ष सौरभ व्यास,प्रहलाद अग्रवाल,नवरंग अग्रवाल, ललित चावड़ा,मुरली पराशर,मुकेश अग्रवाल, मंगल शर्मा, आशीष बीयानी, प्रमोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल, राजू शर्मा,कल्याण डिवाइन, रतन लाल टाक,प्रदीप गौतम, अमित बेरीवाल, मोहित बेरीवाल,परमानंद साहू, विष्णु मोदी,अमित,मनीष व्यास, मनीष खण्डेलवाल, अशीम शर्मा, प्रकाश योगी, ,हितेश सोनी, ललित मटोलिया,दिनेश गुप्ता, गोविंद मोदी, अभय जैन,शैलेंद्र,अमित जैन,मोहित धूत,अजय अग्रवाल, कैलाश गौड़, प्रमोद अग्रवाल, हेमन्त कुमावत, जगदीश शर्मा, श्याम माटोलिया, रमेश माली, प्रह्लाद अग्रवाल, असीम शर्मा, मनीष व्यास, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Published on:
28 Feb 2023 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
