28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…खजवाना में बिना स्वीकृति के करोड़ों का सिलिका सेंड खनन का बेच दिया

-अधीक्षण अभियंता अजमेर पी. आर. आमेटा की टीम ने मौके पर जांच कर पकड़ा करोड़ों के अवैध खनन का मामला

2 min read
Google source verification
Nagaur news

Silica sand worth crores of rupees mined in Khajwana was sold without approval

-खनिज विभाग ने 11 करोड़ 90 लाख से अधिक का लगाया गया जुमार्ना
-मामले में अनियमितता बरतने में सर्वेयर को किया सस्पेंड
नागौर. अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान में नागौर जिले के खजवाना में लीज में खनन कार्य शुरू होने की अनुमति मिलने से पहले ही एक लाख टन से अधिक सिलिका सेंड का अवैध कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि विभाग ने दो स्थानों पर एक लाख 8 हजार 305 टन से अधिक अवैध खनन आकलन कर 11 करोड़ 90 लाख से अधिक का जुर्माना प्रस्तावित किया है। मामले में अनियमितता करने के प्रथमदृष्टया सर्वेयर के दोषी पाए जाने पर उसको भी सस्पेंड कर दिया गया है। खनिज अभियंता सहदेव चारण ने बताया कि गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खान सचिव आनंदी की ओर से दूसरे जिलों के अधिकारियों में अधीक्षण खनि अभियंता अजमेर पी. आर. आमेटा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अधीक्षण खनि अभियंता पीआर आमेटा खनि अभियंता अजमेर जयप्रकाश गोदारा, तहसीलदार मूंडावा राजकुमार सिहाग आदि ने एक साथ खजवाना में दबिश दी। वहां पर जांच के दौरान अत्याधिक मात्रा में सिलिका सेंड का खनन पाया गया। जबकि इस लीज को अभी खनन कार्य शुरू करने की अनुमति भी नहीं मिली थी। बताते हैं कि दर असल इनमें से एक लीज खान विभाग की ओर से हाल ही में जारी की गई थी। जांच में मौके पर आवश्यकता से बड़ी पिट से 71498 टन सिलिका सेंड का खनन कर निर्गमन का आकलन किया गया। इसमें 533 टन सिलिका सेंड का वैधानिक निर्गमन के साथ ही नौ हजार टन का स्टॉक मौके पर मिला। इसके अलावा मौका मुआयना पर टीम की ओर से 61966 टन सिलिका सेंड का अवैध खनन और निगर्मन पाया गया। जांच दल द्वारा इस पर 6 करोड़ 81 लाख रु. की शास्ती लगाई है। इसी तरह से एक अन्य लीज पर 46339 टन सिलिका सेंड का अवैध खनन पाया गया। दोनो पर ही नियमानुसार दस गुणा जुर्माना लगाते हुए 5 करोड़ 09 लाख रु. की शास्ती लगाई गई है। बताते हैं कि मामले में समुचित तरीके से कार्य नहीं करने के आरोप में सर्वेयर आनंद सिंह को भी निलंबित कर दिया गया।
नागौर. निकटवर्ती खजवाना में सिलिका सेंड का अवैध खनन पाया गया