
मेड़ता सिटी. राजमार्ग लेन किनारे बिखरी बजरी।
नागौर जिले में मेड़ता सिटी से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर छोटी-छोटी अनदेखियां बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। इसका एक उदाहरण है राजमार्ग किनारे जमा हुई बजरी और अचानक सामने आने वाली झाड़िया। दरअसल, राजमार्ग पर वाहन पलटने या खराब होने पर रेस्क्यू के दौरान बजरी सड़क किनारे खाली कर दी जाती है। लेकिन बाद में इस बजरी को साइड में नहीं किए जाने से दुपहिया लेन पर चलने वाले वाहन चालक रात्रि के समय असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार होते-होते बच रहे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लांछ की ढाणी सरहद पर 2 से 3 जगह करीब 15 से 20 मीटर तक की दूरी में राजमार्ग की पटरी पर फैली बजरी रात्रि के समय सफर करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। दरअसल, रात के समय सामने से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी के दौरान बाइक चालक अपने दुपहिया को सिंगल लेन से नीचे उतारने की कोशिश करता है, ताकि जो वाहन सामने से आ रहा है उसे निकलने की जगह मिल जाए। इस दौरान अचानक जब बाइक साइड में ली जाती है तो राजमार्ग की पटरी पर पड़ी बजरी की वजह से कई बार मोटरसाइकिल असंतुलित हो जाती है। राजमार्ग किनारे फैली यह बजरी कभी भी बड़ी हादसे का कारण बन सकती है। इसी तरह कई जगह पटरियों पर बबूल इत्यादि पेड़ों की झाड़ियां भी अचानक अवरुद्ध के रूप से दुपहिया वाहनों के सामने आती है। जिससे वाहन चालक असंतुलित हो जाता है। ऐसे में बाइक के असंतुलित होने से पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर लगने का भी डर बना रहता है।
Published on:
16 Nov 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
