नागौर

स्मार्टफोन से रोजाना के जरूरी काम हो रहे आसान

रवींद्र मिश्रा नागौर. बदलती जीवन शैली में मोबाइल आज आवश्यकता बन चुका है। मोबाइल का सदुपयोग होने पर यह किसी वरदान से कम नहीं है। इंटरनेट से जुड़े एक छोटे से मोबाइल व स्मार्ट फोन में ज्ञान का खजाना भरा है, वहीं घर बैठे आपके कई आवश्यक कार्यों का तत्काल निस्तारण कर देता है।

3 min read
Apr 20, 2025
स्मार्टफोन

- रिचार्ज से लेकर गैस बुकिंग तक के कार्य घर बैठे हो रहे

- एक छोटे से मोबाइल में ज्ञान का खजाना, जरूरत पर करें उपयोग

रवींद्र मिश्रा

नागौर. बदलती जीवन शैली में मोबाइल आज आवश्यकता बन चुका है। मोबाइल का सदुपयोग होने पर यह किसी वरदान से कम नहीं है। इंटरनेट से जुड़े एक छोटे से मोबाइल व स्मार्ट फोन में ज्ञान का खजाना भरा है, वहीं घर बैठे आपके कई आवश्यक कार्यों का तत्काल निस्तारण कर देता है। पहले किस भी काम के लिए लम्बी कतारों में लगना पड़ता था। अब इस झंझट से मोबाइल ने छुटकारा दिलाया है। रेल व हवाई टिकट बुक कराना हो या फिर रसोई गैस, बच्चों की फीस जमा करानी हो या बैंक से राशि ट्रांसफर करनी हो सभी काम एक क्लिक में हो रहे हैं । इससे जिंदगी आसान हो गई है।

व्यक्ति इससे पूरी दुनिया की जानकारी हासिल कर सकता है तो महाभारत, रामायण, बाइबिल, गीता आदि धर्मग्रंथ भी पढ़ सकता है। मोबाइल एक ऐसा उपकरण है, जिसका उपयोग ज्ञान, संचार, और मनोरंजन के लिए किया जा रहा है।

दैनिक जीवन को इस तरह बनाया आसान

1- मोबाइल से पानी बिजली बिल जमा

आप मोबाइल से अपने घर के पानी और बिजली का बिल भर सकते हैं यह बहुत ही आसान है। घर बैठ बिल भरने से समय के साथ ई-मित्र पर लगने वाला अतिरिक्त पैसा भी नहीं लगेगा।

2 . गैस सिलेंडर बुकिंग

गैस सिलेंडर भरवाने के लिए हमें घंटों गैस एजेंसी की लाइनों में लगना पड़ता था। लेकिन मोबाइल से गैस बुकिंग कराने से लाइन में लगने से छुटकारा मिला है । ऑनलाइन सिलेंडर बुक कराने पर एजेंसी वाले घर तक सिलेंडर पहुंचाते हैं और आपको कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता। भुगतान भी मोबाइल से ऑनलाइन कर सकते हैं।

3. मोबाइल से मनी ट्रांसफर

किसी को रुपए भेजने है तो व्यक्ति को बैंक जाने की जरूरत नहीं है। यह काम मोबाइल से हो रहा है। आज गूगले पे, फोन पे, पेटीएम सहित कई तरह के मोबाइल एप और नेट बैकिंग है, जिनकी सहायता से एक खाते से दूसरे खाते में रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं। ऑन लाइन बैंक खातों की डिटेल व बैलेंस भी चैक कर सकते हैं।

4. किसी भी एरिया का मैप देख सकते हैं

अनजान जगह जाने पर कई बार लोगों से इलाके के बारे में पूछना पड़ता है। लेकिन मोबाइल से आसान हो गया है। गूगल मैप के जरिये उस क्षेत्र के बार में आसानी से जानकारी मिल जाती है। बस एक मिनट में पता चल जाता है कि आपको किस दिशा में जाना है और यहां से वह जगह कीतनी दूरी पर है।

5- घर बैठे मोबाइल रिचार्ज

मोबाइल के माध्यम से घर बैठे मोबाइल व डिश रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए किसी दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं हैं। कंपनी या किसी ऐप पर जाकर आप एक क्लिक में अपने मोबाइल या डिश को रिचार्ज कर सकते हैं।

6- भर सकते हैं बीमा व लोन की किस्तें

लोगों को मकान या खेत पर लिए गए लोन या किसी भी तरह के लोन व बीमा की किस्त भरने के लिए कंपनी या बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। थोड़ी सी जानकारी होने पर यह सब किस्तें मोबाइल से ऑनलाइन भर सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी आसान होती है।

7-वोटर लिस्ट देख सकते हैं

हमें कई बार वोटर लिस्ट की जरूरत पड़ती है। इसके लिए पहले चुनाव विभाग या पंचायत के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब मोबाइल पर चुनाव विभाग की साइट पर जाकर वोटर लिस्ट देख सकते हैं । घर बैठे एक क्लिक में अपने मोबाइल से किसी भी एरिया की वोटर लिस्ट डाउनलोड की जा सकती है।

8. दस्तावेज डाउनलोड

मोबाइल के जरिये आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र राशन कार्ड पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस सहित बहुत से ऐसे दस्तावेज हैं जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कई बार दस्तावेज खो जाते हैं या फट जाते हैं या फिर अचानक किसी आईडी प्रूफ की जरूरत पडऩे पर मोबाइल पर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

9- यात्रा टिकट बुकिंग

आपकों यात्रा पर जाना है, उसके लिए घर बैठे मोबाइल से टिकट बुक करा सकते हैं। इससे आरक्षण खिडक़ी पर लगने वाली लम्बी कतारों से छुटकारा मिलने लगा है। इससे जुड़ी साइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते है। यह सुविधा बस, रेल व हवाई यात्रा सबके लिए है।

10- रोजगार भर्ती की जानकारी

युवा रोजगार व भर्ती परीक्षा से जुड़ी साइटों पर एक क्लिक कर भर्ती परीक्षाओं व वैकेंसी के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऑन लाइन मोबाइल के जरिये आवेदन फार्म भी भर सकते हैं। दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने की आवश्यकता भी नहीं रहती। इससे समय और धन दोनों की बचत है।

Published on:
20 Apr 2025 12:13 am
Also Read
View All

अगली खबर