13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीडवाना में राज्य स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता आज से

- 72वीं राजस्थान राज्य बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन -आभानगरी में खेलेंगे दर्जन भर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur

बास्केटबॉल प्रतियोगिता


डीडवाना. शहर स्थित पीळती स्कूल खेल मैदान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। 72वीं राजस्थान राज्य बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन नागौर जिला बास्केटबॉल संघ तथा श्रीकांत क्लब की ओर से बृज मोहन शास्त्री व कैलाश सिंह राठौड़ की स्मृति में किया जा रहा है। शुभारंभ विधायक चेतन सिंह डूडी के मुख्य आतिथ्य व नगर पालिका अध्यक्षा रचना होलानी की अध्यक्षता में होगा। आयोजन सचिव मोहम्मद नईम ने बताया कि समारोह में बुजुर्ग खिलाड़ी पार्षद रघुनाथ दास मोट, चेनाराम पंवार, डॉ ओम प्रकाश गुर्जर विशिष्ट अथिति होंगे। चार दिन आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के सदस्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोधपुर से पंकज मलिक, शरद दाधीच, जितेंद्र कुमार शर्मा, दिग्विजय सिंह शेखावत, अजमेर से वीरेंद्र सिंह राठौड़, योगेश कनेरिया, नीरज काला, कामरान खान, भीलवाड़ा से शिव कुमार खटीक, दीपक चौधरी, राजस्थान पुलिस से पीयूष मीणा, मोहम्मद अली, महिला वर्ग में कमलेश तड़ागी, हनुमानगढ़ से निशा शर्मा अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। उक्त खिलाडिय़ों के अपने अपने जिले की टीम में खेलने से मुकाबलों में रोमांचक होगा।

आयोजन समिति के प्रवक्ता अबरार अली बेरी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस, जयपुर एकेडमी का टीमों का पंजीयन होना हमारे लिए खास है कि ऐसी राष्ट्रीय टीमें डीडवाना आएंगी। दोनों वर्गों में करीब पचपन टीमें शामिल होंगी । आयोजन को लेकर महावीर ओझा, नरपत सिंह, हासम खान पठान, गुमान सिंह, राम चन्द्र तापडिय़ा, रमाकांत सारस्वत, अनिल राजहंस, रमेश वर्मा के साथ आरबीए अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह ने आयोजन समिति की बैठक ली।