17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 दिन होटल में रुके, सुबह से शाम तक की रेकी

-कोतवाली थाने के आसपास भी काफी समय बिताया-संदीप शेट्टी के हत्यारों को ठिकाने की कोशिश में लगे दो गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
गिरफ्तार

गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति समेत अन्य को निशाना बनाने की रिहर्सल गिरफ्तार दोनों शातिर करीब 11 दिन से कर रहे थे। यहां नागौर में एक होटल में ठहरे हुए थे, अदालत से जेएलएन ही नहीं, कोतवाली थाने के आसपास भी चप्पा-चप्पा खंगाल चुके थे।

नागौर. गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति समेत अन्य को निशाना बनाने की रिहर्सल गिरफ्तार दोनों शातिर करीब 11 दिन से कर रहे थे। यहां नागौर में एक होटल में ठहरे हुए थे, अदालत से जेएलएन ही नहीं, कोतवाली थाने के आसपास भी चप्पा-चप्पा खंगाल चुके थे। फिलहाल आरोपी पांच दिन के रिमाण्ड पर है। 29 सितंबर को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल की रेकी करते हुए पुलिस ने हरियाणा के जिंद निवासी लोकेन्द्र सिंह (21) और उसके साथी धीरज उर्फ टिंकू प्रजापत (21) को गिरफ्तार किया था। इनसे चल रही पूछताछ में कई तरह के खुलासे हुए हैं जबकि संदीप शेट्टी के हमलावरों को ठिकाने लगाने की तैयारी में जुटे सात अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीमें रवाना कर दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड में शामिल एक मात्र फरार आरोपी अनिल उर्फ छोटिया को तलाशने भी टीम बाहर गई है। गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति के साथ दिल्ली पुलिस की हिरासत में चल रहे अनूप ढावा, अक्षय उर्फ सचिन और लालू सैनी उर्फ चेतन को लाने में पुलिस जी-तोड़ कोशिश में है, हालांकि इनके नए साल पर ही नागौर आने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि लोकेन्द्र सिंह 12 दिसम्बर को ही नागौर आ चुका था। इसके बाद उसने धीरज कुमावत के साथ यहां एक होटल में कमरा लिया और रहने लगे। बताया जाता है कि अलग-अलग दिन व अलग समय के हिसाब से इन दोनों ने चिन्हत स्थानों का खाका खींचा था। इन्होंने कोतवाली थाने के आसपास के साथ जेएलएन, अदालत और जेल ही नहीं कलक्ट्रेट के नजदीकी क्षेत्रों की भी ढंग से पड़ताल की। अभी तक इन शातिरों से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है पर बताया जाता है कि इन दोनों ने कई बार अदालत में भी आराम से घूमघाम कर रेकी की।

होटल में ऐशोआराम से रहने वाले ये दोनों शातिर सुबह करीब नौ-दस बजे ही यहां से निकल लेते थे। एक-दो जनों के होटल में इनसे आने का भी पता चला है। बिना नंबरी मोटरसाइकिल धीरज की है, इन दस-ग्यारह दिनों में वो एक-दो बार अपने घर भी गया था। गौरतलब है कि 19 सितंबर को नागौर शहर में दिनदहाड़े अदालत के सामने सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नागौर पुलिस की मशक्कत से लगभग सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। दीपक उर्फ दीप्ति समेत चार अभी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। ऐसे में इन चारों को ठिकाने लगाने की तैयारी में जुटे इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। कई अन्य साथियों के साथ इनकी डील करीब सवा करोड़ की हुई है।