
आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद ग्राम सांवराद में सोमवार को दिनभर शंाति रही। हालांकि इस दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, जिससे मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दूसरी ओर रावणा राजपूत समाज व राजपूत समाज के नेताओं व राजनीति से जुड़े लोग सांवराद पहुंचे और आनन्दपाल सिंह के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर रावणा राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोढाला, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजगढ़ विधायक मनोज न्यांगली, शिवसेना अध्यक्ष जब्बर सिंह सोढा, रावणा राजपूत समाज पाली के जिलाध्यक्ष मूलसिंह गहलोत सहित अनेक लोग सांवराद पहुंचे।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए एनकांउटर पर सवाल उठाते हुए मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम ही संदेह के दायरे में है। इसमें पुलिस की भूमिका के साथ ही सरकार की मंशा व राजनीतिक गठजोड़ की भी जांच होनी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि आनन्दपाल सिंह सरेंडर करने को तैयार था, इसके बावजूद पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया, जो उचित नहीं है। इस मामले की जब तक सीबीआई से जांच नहीं होती, तब तक समाज चुप नहीं बैठेगा। इसके लिए प्रत्येक जिला व तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा तथा जयपुर में भी बड़े स्तर पर आन्दोलन चलाकर सरकार का घेराव किया जाएगा।
समाज के लोगों ने एनकाउंटर की सीबीआई से जांच करवाने, आनन्दपाल सिंह की अंत्येष्टी में उसके भाई मंजीत सिंह व विक्की को लाने, आनन्दपाल की बेटी पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, रविवार को सांवराद में हुए घटनाक्रम में गिरफ्तार लोगों को रिहा कर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई।
गांव में डाला पड़ाव
सोमवार को भी पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी सांवराद में डटे रहे। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से हालात पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, उपखण्ड अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव, वृताधिकारी नरसीलाल मीणा भी सांवराद में जमे रहे।
छावनी बना रहा सांवराद
सांवराद में दूसरे दिन भी भारी पुलिस बल तैनात रहने से समूचा गांव छावनी बना रहा। मौके पर पुलिस, एसटीएफ व आरएसी की टीमों के जवान तैनात किए गए।
वाहनों की ली तलाशी, जब्त की गाडिय़ां
सोमवार को लगातार दूसरे दिन सांवराद पहुंचने वाले लोगों की गाडिय़ों की पुलिस ने जगह-जगह पर जांच की गई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
