scriptविदयार्थियों पर मंडराया मौत का खतरा, स्कूल भवन गिरा | Patrika News
नागौर

विदयार्थियों पर मंडराया मौत का खतरा, स्कूल भवन गिरा

खींवसर. नागौर जिले कीग्राम पंचायत आकला के मेघवालों की अगूणी ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का आधा भवन गिर गया। शेष क्षतिग्रस्त भवन के पास बैठने वाले बच्चों को हर समय अनहोनी का डर सताता है। ग्रामीणों ने कई बार शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया, लेकिन अभी किसी ने सुध नहीं ली है।

नागौरDec 07, 2024 / 12:15 am

Ravindra Mishra

nagaur nagaur news

खींवसर के मेघवालों की ढाणी स्कूल का क्षतिग्रस्त भवन।

-आकला के मेघवालों की ढाणी की राउप्रावि का भवन गिरा

खींवसर. नागौर जिले कीग्राम पंचायत आकला के मेघवालों की अगूणी ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का आधा भवन गिर गया। शेष क्षतिग्रस्त भवन के पास बैठने वाले बच्चों को हर समय अनहोनी का डर सताता है। ग्रामीणों ने कई बार शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया, लेकिन अभी किसी ने सुध नहीं ली है।
विद्यालय के तीन पुराने कमरे काफी समय से जर्जर थे, जो हाल ही में गिर गए। स्कूल की चारदीवारी में खण्डहर भवन हादसे को न्यौता दे रहा है । रसोई घर भी इन्हीं कमरों के पास है, वहां पर बच्चे बैठकर भोजन करते हैं। कभी भी हादसा हो सकता है। । ग्रामीण चेतन मेघवाल, सुनिल चौहान ने बताया कि इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग व प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। उच्च प्राथमिक स्कूल होने के बावजूद तीन कमरों संचालित है।

Hindi News / Nagaur / विदयार्थियों पर मंडराया मौत का खतरा, स्कूल भवन गिरा

ट्रेंडिंग वीडियो