खींवसर. नागौर जिले कीग्राम पंचायत आकला के मेघवालों की अगूणी ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का आधा भवन गिर गया। शेष क्षतिग्रस्त भवन के पास बैठने वाले बच्चों को हर समय अनहोनी का डर सताता है। ग्रामीणों ने कई बार शिक्षा विभाग एवं प्रशासन के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करवाया, लेकिन अभी किसी ने सुध नहीं ली है।
नागौर•Dec 07, 2024 / 12:15 am•
Ravindra Mishra
खींवसर के मेघवालों की ढाणी स्कूल का क्षतिग्रस्त भवन।
Hindi News / Nagaur / विदयार्थियों पर मंडराया मौत का खतरा, स्कूल भवन गिरा