31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

नागौर. जिले भर में शनिवार को हजरत ईमाम हुसैन व उनके साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में मातमी पर्व मोहर्रम अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।

4 min read
Google source verification
ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

नागौर. काजियों का चौक में तलवारबाजी दिखाता युवक।

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

नागौर. जिले भर में शनिवार को हजरत ईमाम हुसैन व उनके साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद में मातमी पर्व मोहर्रम अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

नागौर. शहर में निकले ताजियों के जुलूस के दौरान काजियों का चौक में करतब दिखाते अखाड़ों के पहलवान व उमड़ी लोगों की भीड़।

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

शहर में ढोल- ताशों की मातमी धुनों पर ताजियों के जुलूस निकाले गए। जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। रात को लौहारपुरा इलाके में देर रात तक ताजिये निकलते रहे, जिनकी जियारत के लिए लोग बड़ी तादाद में पहुंचे। शनिवार दोपहर तीन बजे ताजियों के जुलूस अपने निर्धारित स्थानों से निकलना शुरू हो गए। शहर की बड़े पीर साहब की दरगाह, बाजरवाड़ा, अजमेरी गेट, डोडी पीर की दरगाह, दड़ा मोहल्ला, नकास, न्यारों का मोहल्ला व पिंजारों का मोहल्ला में ताजिये निकले।

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

अखाड़ों में दिखाए करतब मोहर्रम के मौके पर शहर में जगह- जगह अखाड़ों का आयोजन हुआ। अखाड़ों में पहलवानों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। शाम को काजियों के चौक में आयोजित हुए अखाड़े में नकास व डोडी पीर दरगाह सहित अनेक क्षेत्रों के पहलवानों ने करतब दिखाए। शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी ने अखाड़े के उस्ताद मोहम्मद हुसैन व अन्य पहलवानों का इस्तकबाल किया। इस दौरान डोडी पीर दरगाह के पीर गुलाम शब्बर भी मौजूद रहे।इससे पहले दरगाह बड़े पीर साहब में अखाड़े का आयोजन हुआ। दरगाह के सज्जादानशीन सैयद सदाकत अली जिलानी ने बताया कि अखाड़े के उस्ताद रियाजुद्दीन अंसारी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि दरगाह में ताजिये का निर्माण करने वाले बीकानेर के कारीगर मुजम्मिल मिर्जा व पेंटर अजमल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसी तरह बाजरवाडा में आयोजित हुए अखाड़े में मक़बूल अहमद, सजाउद्दीन, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद आरिफ व अखाड़ा शेख चिराग के अनेक पहलवानों ने करतब दिखाए। लौहारपुरा में उस्ताद साकिर हुसैन की अगुवाई में अखाड़े का आयोजन हुआ।

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी इलाकों में आकर्षक ताजिये बनाए गए। न्यारों के मोहल्ले में आकर्षक ताजिये को देखने के लिए लोग देर शाम तक पहुंचते रहे। लौहारपुरा में इस बार भी कलात्मक ताजिये का निर्माण किया गया। मोहर्रम कमेटी के अब्दुल जब्बार, जाकिर ताकली, पार्षद जाहिद हुसैन, मोहम्मद जुनैद, नजीर मिस्त्री, अख्तर गनी सहित अनेक लोगों ने व्यवस्थाएं संभाली। कलात्मक ताजिये को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग देर रात तक पहुंचते रहे। उधर, शहर के कई इलाकों में बच्चों ने छोटे आकार के शानदार ताजिये बनाए। बच्चों की ओर से बनाए गए छोटे ताजिये भी जुलूस में साथ चलते रहे।

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

नागौर. ताजिये के जुलूस के दौरान सदर बार में ताशे बजाते युवा। ताजियों का जुलूस तीर घरों का चौक, काजियों का चौक, बाजरवाड़ा होते हुए माही दरवाजा पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह छबील का शर्बत बनाकर पिलाया गया, वहीं हलीम का पकवान बनाकर तकसीम किया गया। मुस्लिम बंधुओं ने अपने घरों में भी हलीम बनाकर फातिहा लगाई। हलीम की सिरनी मिस्कीनों में तकसीम की गई। देर रात को ताजियों के जुलूस माही दरवाजा क्षेत्र पहुंचे। इसके बाद ताजियों को कर्बला के मैदान में ले जाने की रस्म अदा की गई। जुलूस को देखते हुए नागौर डीएसपी शुभकरण, यातायात डीएसपी रविन्द्र बोथरा, कोतवाल रमेन्द्र सिंह हाडा सहित अनेक पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इधर, नगर परिषद की ओर से प्रणय गहलोत, पार्षद अजीज अंसारी, राकेश गहलोत, लालचंद, पवन पारीक, एडवोकेट पीर मोहम्मद, समाजसेवी जावेद गौरी, राकेश सेन सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी अखाड़े के पहलवानों का स्वागत किया। इस मौके पर नगर परिषद की ओर से भी पहलवानों का सम्मान किया ग