
नागौर. खरनाल में सोमवार को तेजा दशमी पर आयोजित मेले के अवसर पर मेला मैदान में सभा का आयोजन हुआ। सभा को समाज के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने संबोधित करते हुए नशे व अपराध से दूर रहकर शिक्षा पर जोर देने की बात कही। साथ ही एकजुट होकर अन्य समाजों के साथ देश और समाज का विकास करने का आह्वान किया।

इस बार मेले में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्म स्थली संस्थान के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर, एसपी सहित बिजली, पानी व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से मिलकर मेले में व्यवस्थाएं संभालने का आग्रह किया था। इस पर पुलिस एवं प्रशासन ने मेले में चाक चौबंद व्यवस्थाएं करते हुए हाइवे का यातायात डायवर्ट कर दिया।

नागौर. नागौर. एक ही रंग के साफे और धोती-कुर्ता पहने तेजाजी के भक्त जब डीजे की धुन पर नाचते हुए खरनाल की ओर बढ़ रहे थे तो हर किसी का ध्यान उनकी ओर बरबस ही खिंचा जा रहा था। डीजे की धुन पर थिरक रही युवाओं की टोलियों का जोश सातवें आसमां पर था। बुजुर्ग ठेठ मारवाड़ी परिधानों में सजे-धजे दिखे तो महिलाएं और युवतियां भी सुंदर वस्त्रों में गहनों से सजने में पीछे नहीं रही। अवसर था

वीर तेजा


इससे राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। खरनाल गांव के पास चार पहिया वाहनों को भी रोक दिया तथा पास ही खाली हुए खेत में पार्किंग करवा दी, इससे गांव के सामने हाइवे पर न तो जाम लगा और न ही श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी हुई। तेजाजी मंदिर के आसपास जन्मस्थली संस्थान की ओर से सेवादारों की तैनाती की गई। इससे दर्शन करने में परेशानी नहीं हुई।

इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं खरनाल में आयोजित तेजाजी के मेले में अखिल भारतीय वीर तेजा जाट जन्मस्थली संस्थान खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, महासचिव भंवरलाल निम्बड़, कोषाध्यक्ष भंवरलाल धौलिया सहित सरपंच शिवकरण धौलिया, समाजसेवी मुकेश धौलिया, महिपाल ताडा, रामप्रसाद गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र खुड़खुड़िया, गोशाला अध्यक्ष शिवकरण धौलिया, शिवकरण गोदारा, मनीराम गोदारा, राजवीर धौलिया, सुरेन्द्र धौलिया, सुभाष धौलिया आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।

तेजाजी के दर्शन कर धोक लगाने के लिए राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का खरनाल पहुंचने का सिलसिला रविवार को ही शुरू हो गया था। सोमवार को आस्था पर चरम पर रही। इस बार खरीफ की फसल अगेती होने के कारण मेले में ग्रामीणों की संख्या ज्यादा रही।

नागौर. खरनाल मेले में लगी अस्थाई दुकानों पर खरीदारी करती महिलाएं।

नागौर शहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला व साइकिल दौड़ देखने के लिए सुबह नाश्ता व खाना साथ लेकर वाहनों से व पैदल खरनाल की ओर चल दिए। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।

नागौर. साइकिल दौड़ में शामिल प्रतिभागी।

हाइवे पर दिखा तांगा दौड़ जैसा उत्साह हाइकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने पिछले कुछ वर्षों से भले ही तांगा दौड़ बंद करवा दी, लेकिन आयोजकों की ओर से तांगा दौड़ के विकल्प के रूप में शुरू की गई साइकिल दौड़ का रोमांच भी अब तांगा दौड़ जैसा नजर आने लगा है। हालांकि कुछ युवा अब भी वाहनों को हाइवे पर लहराने से बाज नहीं आ रहे हैं, इसके चलते सोमवार को एक लग्जरी कार पलट गई, गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सोमवार शाम को साइकिल दौड़ से दो घंटे पहले ही नागौर से खरनाल तक 16 किलोमीटर के दायरे में लोग खड़े हो गए। शाम होते-होते भीड़ बढ़ गई और हाइवे पर खुली जीपों, कारों, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिलों पर सवार लोग लाउड स्पीकरों के साथ इधर-उधर चक्कर काटने लगे। कुछ युवा वाहनों को लहराते हुए तेज गति में चलाते दिखे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने बार-बार रोकने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। कुछ युवा जेसीबी के बकेट में बैठकर हाइवे पर घूमते दिखे।

. वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में सोमवार को तेजा दशमी पर मेला भरा। मेले में दो दिन में करीब चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तेजाजी मंदिर में दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और खुशहाली की कामना की। मेले में राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, गुजरात, पंजाब व हरियाणा सहित देश के कोने-कोने से तेजाजी के भक्त दर्शनों के लिए खरनाल पहुंचे। इस बार मेले में नागौर के साथ जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, सीकर, पाली व अजमेर आदि जिलों से पैदल संघ डीजे की धुन पर नाचते गाते खरनाल आए। दोपहर बाद मेला मैदान में धर्मसभा का आयोजन हुआ। शाम को खरनाल से नागौर तक साइकिल दौड़ का आयोजन हुआ।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हमें तेजाजी के आदर्शों को समाज में स्थापित करना है। एक हजार वर्ष पूर्व तेजाजी ने गो रक्षा के लिए बलिदान देते हुए हमें जो संदेश दिया, वो आज भी प्रेरित करता है। सांसद ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी बात रखी और युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने की सलाह दी। बेनीवाल ने कहा कि नशा दीमक की तरह है, इसलिए हमेशा दूर रहना चाहिए। सभा को खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भागीरथ मेहरिया, समाजसेवी रेवंतराम डांगा, संस्थान के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, मकराना प्रधान सुमिता भींचर, पांचू के पूर्व प्रधान भंवरलाल गोरचिया, आगरा जाट समाज के राजवीर कुशवाह, सुरेन्द्र दौतड़, अरुण भाकर, कांता ग्वाला, एडवोकेट गोविन्द कड़वा, कर्माबाई जाट संस्थान की अध्यक्ष अल्का चौधरी आदि ने संबोधित किया। शिक्षक नेता अर्जुनराम लोमरोड़ ने सभा में ओबीसी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने, फसल बीमा योजना का पूरा फायदा किसान को दिलाने व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की बात कही। इस दौरान डॉ. शिवानी मंडा ने खुद की बनाई तेजाजी की फड़ संस्थान को भेंट की। इस दौरान सांसद ने खरनाल के विकास के लिए सांसद व विधायक के कोष से 20-20 लाख रुपए देने की अनुशंषा की।

नागौर. खरनाल में आयोजित सभा में मौजूद भीड़

नागौर. खरनाल में सोमवार को तेजा दशमी पर आयोजित मेले के अवसर पर मेला मैदान में सभा का आयोजन हुआ। सभा को समाज के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने संबोधित करते हुए नशे व अपराध से दूर रहकर शिक्षा पर जोर देने की बात कही। साथ ही एकजुट होकर अन्य समाजों के साथ देश और समाज का विकास करने का आह्वान किया।

नागौर. तेजाजी के मेले के बाद शाम को खरनाल से नागौर तक आयोजित की र्गई साइकिल दौड़ को देखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बीकानेर बायपास तिराहे से लिया गया दृश्य। ड्रोन सहयोग : प्रकाश पूनियां