
खाप पंचायत के दबाव के चलते एक युवक ने तनाव मे शराब पीकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने गांव से गुजर रही 11 हजार केबी विद्युत लाइन के तारों को पकड़ कर आत्महत्या की कोशिश की, किस्मत से वो बच गया। युवक अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में मौत एवं जिन्दगी के बीच झूल रहा हैं। पादूकलां थानाक्षेत्र के गांव खारोलबास के रहने वाले बाबुराम खारोल की पत्नी सुशीला ने पत्रिका संवाददाता के सामने अपनी व्यथा बयान की। पीडि़ता ने बताया कि तीन माह पहले उसके गांव मे उसकी बुआ की लडक़ी की सास का बारहवां था। वह उसके बुलाने पर उसके घर चली गई। इस पर समाज के पंचों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उसके पति से 21000रुपए मांगे और पंचो ने कहा कि या तो दण्ड भरना पड़ेगा अन्यथा जाति से बाहर कर देंगे। पीडि़ता सुशीला का पति मजदूरी करता हैं। उसके दो बच्चे हैं। वह गांव मे ही स्थित छोटे से कच्चे मकान मे रहती हैं। पंचो के फरमान से परेशान होकर 7 जून की शाम 5 बजे बाबुराम ने गांव स्थित ट्रांसफार्मर पर चढक़र 11 हजार केवी लाइन को छू लिया। हादसे मे गिरकर बाबुराम बूरी तरह जुलूस गया,जिसका इलाज अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय मे चल रहा हैं। बेहोशी की हालत मे वह खुद उसके पति को अजमेर ले गई तथा उसे भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर बाबुराम को अहमदाबाद रैफर कर दिया गया। परेशान होकर पीडिऩ ते पादूकलां थाने मे 14 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल अर्जुनलाल कर रहे हैं।
इनका कहना है
परिवादी सुशीला की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया हैं। पुलिस प्रकरण की जांच करने खारोलवास पहुंची। पीडि़त के अहमदाबाद में होने से मामले में बयान नही हो सके। जांच मे जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
-अर्जुनलाल-जांच अधिकारी थाना पादूकलां
Published on:
23 Jun 2017 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
