
Nagaur. पंचायत कौम नागौरी तेलियान खेड़ा का सामूहिक निकाह सम्मेलन सुबह दस बजे से शुरू हो गया। कार्यक्रम स्थल पर सुबह साढ़े दस बजे से एक-एक कर दूल्हों का परिजनों सहित पहुंचने का क्रम शुरू हुआ। करीब 12 बजे तक पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद दूल्हे एक ओर चले गए, और दुल्हनें पंडाल के दूसरी ओर भेज दी गईं। इसके पश्चात जोड़ो के निकाह की रस्म कबूलनामा के साथ शुरू हुई। काजी की ओर से कबूलनामा की रस्म अदा कराने के साथ निकाह कराया गया। इस दौरान दुल्हन की ओर से कबूलनामा स्वीकार होने के बाद बधाइयों के शोर भी उठते रहे। निकाह प्रभारी हाफिज रमजान गौरी, हाजी अब्दुल अजीज गौरी की देखरेख में हाफिज मो. इब्राहीम, मुफ्ती मो. शाबिर, हाफिज शहजाद एवं कारी महबूब अली ने निकाह कराया। इस तरह से क्रमबद्ध तरीके से कुल 26 जोड़ो का निकाह कराया गया। निकाह के पश्चात सभी ने मिलकर एक-साथ खाना खाया।
यहां से पहुंची थी बारातें, मिला इनाम
निकाह में बीकानेर, जोधपुर, मेड़तासिटी, मेड़ता रोड, इंदावड़, गूढ़ा भगवानदास, कुचेरा, रूण, हरसोलाव एवं भवाद आदि क्षेत्रों से बारातें पहुंची थी। दुल्हनें नागौर, हरसोलाव, रूण, कुचेरा, बासनी एवं बीकानेर आदि क्षेत्रों की थीं। समय पर पहुंचने वाली तीन बारातों में प्रथम स्थान पर आई बारात को 21 सौ एवं दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही 11 सौ की राशि इनाम के तौर पर दी गई।
इनको मिला था कार्यक्रम संपन्न कराने का जिम्मा
सामूहिक निकाह सम्मेलन को बेहतर तरीके से कराने के लिए कमेटियों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेदारियों का वितरण कर दिया गया था। इसमें लब्बे कमेटी, खिदमतगार युवा कमेटी, गरीब नवाज कमेटी, राठौड़ ब्वाएज कमेटी, स्टार ग्रुप कमेटी, गौरी ब्वाएज कमेटी एवं तंजीम कमेटी आदि शामिल थी।
निकाह के साथ मिले यह उपहार
कमेटी की ओर से निकाह के पश्चात जोड़ो को वाशिंग मशीन, मिक्सी, सिलाई मशीन, वाइपर, किचन स्टैंड, चांदी के सिक्के, स्टील टंकी, स्टील घड़ा, पोंछा, एक टेबल आदि दी गई।
इन्होंने दिया जोड़ों को आशीर्वाद
निकाह के बाद जोड़ो को आशीर्वाद दिया गया। इसमें पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान अशरफी लांबा, अब्दुल मजीद खोखर, हारुन राठौड़, सभापति मीतू बोथरा, पार्षद नवरतन बोथरा, उपसभापति सदाकत अली सुलेमानी, बड़े पीर साहब की दरगाह के जीलानी, सूफी साहब दरगाह वक्फ कमेटी के अध्यक्ष शमशेर खान आदि शामिल थे।
Published on:
05 Mar 2023 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
