23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलक्टर ने कहा : राजस्व प्रकरणों का विहित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को राहत मिले

कलक्ट्रेट सभागार में दिनभर चली राजस्व अधिकारियों की बैठक, जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

2 min read
Google source verification
revenue meeting

नागौर. जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि जिले में राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का विहित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। यह निर्देश कलक्टर ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए।

कलक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में संचालित समस्त गतिविधियों की समीक्षा करें। उन्होंने राजकीय कार्यालयों के लंबित भूमि आवंटन तथा बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही बजट 2025-26 में जिले के संबंध में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक भूमि का चिह्नीकरण करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संपरिवर्तन प्रकरणों, भूमि अवाप्ति, गैर खातेदारी प्रकरण, लंबित नामांतरण, सीमाज्ञान, अवैध खनन की प्रभावी मॉनिटरिंग, मासिक सारांश रिपोर्ट, राजस्व सहित न्यायालयों व अदालतों के लंबित प्रकरण, एलआर/पीडीआर एक्ट प्रकरण, जीएलएमएसी से संबंधित प्रकरण, जीसीएमएस पोर्टल, सहायता संबंधित बकाया प्रकरण, गिरदावरी, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ई–फाइलों के समयबद्ध निस्तारण एवं अपने अधीनस्थ व विभागीय कार्यालयों के समय-समय पर निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने नगर पालिकाओं के परिसीमन/पुनर्गठन के प्रारूप प्रकाशन, आपत्तियां एवं निस्तारण को लेकर भी आवश्यक चर्चा की। उन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के लिए जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पर चर्चा करते हुए इसके लिए आवश्यक आवेदन लेने तथा अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने स्कूलों के खेल मैदान से हाईटेंशन लाइन हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का समयबद्ध निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में चर्चा करते हुए अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कर सभी प्रकरणों को समय सीमा के भीतर नियमानुसार निस्तारित करने के लिए कहा। बैठक के दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

रीट-2024 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू आयोजन के दिए निर्देश

बैठक में कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने परीक्षा से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा एवं गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संबंधित केंद्र का मिलान कर प्रवेश दें

रीट परीक्षा में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि उनकी परीक्षा आपके केंद्र पर ही है। कई बार गफलत में अभ्यर्थियों के गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से वे परीक्षा से वंचित भी रह जाते हैं। इसके लिए मुख्य द्वार पर नोटिफिकेशन भी चिपकाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा में बायोमेट्रिक पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा तथा सीसीटीवी कैमरों से वेब कास्टिंग भी होगी।