-अनिल उर्फ छोटिया और चौथे शूटर की तलाश जारी-बदला लेने वाले शेट्टी के सात नामजद आरोपियों को भी ढूंढ रही है पुलिस -बापर्दा आरोपी की शिनाख्त परेड आज, दीपक उर्फ दीप्ति अनूप भी अदालत में पेश होंगे
नागौर. करीब साढ़े तीन महीने पहले सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी को गोली मारने वाले तीन नहीं चार शूटर थे। चौथा शूटर किन्हीं कारणों से फायर नहीं कर पाया। तीनों शूटर तो वारदात के बाद तुरंत भाग लिए पर चौथा यहीं रह गया। बाद में गुपचुप से भाग निकला। संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड मामले में बस इस चौथे (शूटर) और अनिल उर्फ छोटिया की पुलिस को तलाश है। नागौर जेल में बंद बापर्दा आरोपी अक्षय उर्फ सचिन की सोमवार को शिनाख्त परेड होगी। दो अन्य आरोपी दीपक उर्फ दीप्ति व अनूप दावा को भी अदालत में पेश किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार दीपक उर्फ दीप्ति व अनूप से पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एसपी राममूर्ति जोशी की अगुवाई में नागौर सीओ विनोद कुमार सीपा और इस मामले के आईओ अशोक बिसु इनसे पूछताछ कर रहे हैं। वारदात के कुछ दिन बाद पकड़ में आए सुनील उर्फ पण्डित के बहनोई संदीप गोदारा की हत्या में संदीप उर्फ शेट्टी का हाथ था, तभी से सुनील बदला लेने की फिराक में था और उसी दौरान वो दीपक उर्फ दीप्ति व अनिल छोटिया के सम्पर्क में आया, बाद में इन्हीं के साथ वारदात को अंजाम दिया।
सूत्र बताते हैं कि अनूप, अक्षय उर्फ सचिन के साथ बाल सुधार गृह में बंद बाल अपचारी 19 सितम्बर को नागौर में अदालत के बाहर पेशी पर आए सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी पर गोलियां दागकर भागते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से लगभग जांच में भी पहले तो यही लगा कि शूटर तीन ही थे, जो गोलियां दागने के बाद दो अलग-अलग मोटरसाइकिल से भाग छूटे। बाद में कड़ी से कड़ी जुड़ी तो सामने आया कि चौथा शूटर भी हथियार से लैस था। उसे भी संदीप उर्फ शेट्टी पर फायर करना था पर घबराहट अथवा अन्य किसी कारण से वो फायरिंग नहीं कर पाया, तीनों शूटर तो भाग गए वो पीछे से यहीं रह गया, जो बाद में चुपके से निकल गया। उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वारदात के चार दिन पहले नेपाल से हुए थे रवाना
संदीप उर्फ शेट्टी को 19 सितम्बर को अदालत के बाहर गोलियों से भून दिया गया, इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी 15 सितम्बर को नेपाल से रवाना होकर 16 सितम्बर को दिल्ली पहुंचे। वहां से 17 सितम्बर को हथियार आदि लेकर ये बीकानेर के नोखा पहुंचे , जहां धर्मशाला में ठहरे और यहीं से दो अलग-अलग बाइक पर रवाना होकर नागौर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया।
फरवरी में हुई थी दीपक उर्फ दीप्ति की जमानत
आईओ अशोक बिसु ने बताया कि गैंगस्टर हत्या के प्रयास के मामले में हिसार जेल से गत फरवरी में जमानत पर छूटा था, तब से सुनील उर्फ पण्डित व अनिल उर्फ छोटिया के साथ नागौर जेल में बंद सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी को ठिकाने लगाने का प्लान बना रहे थे। बार-बार बाइक से नागौर आकर सुनील उर्फ पण्डित इसकी मुखबिरी करता और संदीप उर्फ शेट्टी की अगली पेशी समेत अन्य जानकारी उपलब्ध कराता था। बाद में पण्डित की मेहनत रंग लाई और 19 सितम्बर को पेशी पर आए संदीप उर्फ शेट्टी को ठिकाने लगा दिया गया।
नोखा से तीन-तीन आए थे बाइक पर
अनिल उर्फ छोटिया व सुनील के साथ बाल अपचारी, अक्षय उर्फ सचिन, अनूप और चौथा शूटर बाइक से नागौर पहुंचे थे। बाद में चौथा शूटर तो यहीं रह गया। बाद में आरोपी बीकानेर-जोधपुर-दिल्ली तो बीकानेर-जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचे, जहां गोरखपुर के बाद सोनाली से फ्लाइट पकड़कर ये नेपाल पहुंचे। जहां इन्होंने अपने पुराने ठिकाने पर शरण ली।
पुलिस में हड़कम्प, कई राज्यों की पुलिस शामिल
हिसार के सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के बाद एसपी राममूर्ति जोशी ने एसआईटी गठित की। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों की टीम भी इनकी तलाश में जुट गई। एएसपी राजेश मीना, डीडवाना एएसपी विमल सिंह, अशोक बिसु, एसआई सिद्धार्थ प्रजापत समेत अन्य अफसरों को जिम्मेदारी दी। लम्बी मेहनत और मशक्कत के बाद आठ आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर अब शेष दो अनिल उर्फ छोटिया के साथ चौथे शूटर को पुलिस तलाश रही है।
वर्चस्व की लड़ाई भी थी
संदीप उर्फ शेट्टी शराब का कारोबारी था, वहीं अनिल उर्फ छोटिया और दीपक उर्फ दीप्ति दोनों गहरे मित्र थे, जिनकी शेट्टी से रंजिश थी। इस बीच बहनोई की हत्या का बदला लेने वाला सुनील उर्फ पण्डित इनके सम्पर्क में आ गया। असल में सुनील उर्फ पण्डित की दुश्मनी तो अलग थी, लेकिन दीपक उर्फ दीप्ति व अनिल उर्फ छोटिया वर्चस्व की लड़ाई के चलते संदीप उर्फ शेट्टी को रास्ते से हटाना चाहते थे।
छह-सात साल से नेपाल था ठिकाना
दीपक उर्फ दीप्ति, अनिल उर्फ छोटिया समेत अन्य बदमाशों का नेपाल में छह-सात साल से ठिकाना था। ये केवल वारदात को अंजाम देने के लिए ही भारत में प्रवेश करते थे। नेपाल की ही सिम को वे अपने काम में लेते थे। अनूप और अक्षय समेत तीनों को पकड़ने के लिए जब दबिश देने अशोक बिसु और एसआई सिद्धार्थ प्रजापत नेपाल पहुंचे तो इन तीनों ने भी बदमाशी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अनिल उर्फ छोटिया समेत बदला लेने वाले शेट्टी के गुर्गों की भी तलाश
सूत्रों से पता चला है कि अनिल उर्फ छोटिया समेत चौथे शूटर ही नहीं संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या का बदला लेने वाले सात नामजद बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीम हरियाणा रवाना हो गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसकी रैकी के आरोप में शूटर लोकेन्द्र व उसका एक साथी पकड़ा गया था, अब शेष सात बदमाशों की तलाश की जा रही है।
इनका कहना
इस गैंगवार में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सोमवार को बापर्दा आरोपी की शिनाख्त परेड होगी। दीपक उर्फ दीप्ति व अनूप से पूछताछ चल रही है।
-विनोद कुमार सीपा, सीओ, नागौर।