
नागौर. तहसीलदार दर्शना को स्मृति चिह्न प्रदान करती युवा अधिकारी शर्मा।
नागौर. नेहरू युवा केंद्र नागौर की ओर से युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार दर्शना ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक, सीओ स्काउट एम. अशफाक पंवार व आईईसी को-ऑर्डिनेटर हेमंत उज्ज्वल भी मौजूद रहे। केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में जोड़ने के लिए निरंतर गतिविधियां आयोजित करवाता है। इसी क्रम में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास में युवाओं की भूमिका व उनके दायित्व को बढ़ाना है। जिला खेल अधिकारी सियाक ने कहा कि आवासीय शिविर में जाने से ही घर की और शिविर की भिन्नता पता चलती है। घर से निकलेंगे तभी सीखेंगे, घर से बाहर आवासीय शिविर से ही विभिन्न परिस्थितियों में रहन-सहन का तरीका सीखते हैं। सीओ पंवार ने कहा कि आवासीय शिविर में ही विभिन्नता में एकता को सार्थक कर सकते हैं। उन्होंने कहा के लीडर अथवा नेता वो होता है, जो सबको साथ लेकर चले। उसमें कौशल हो, निर्णय लेने की क्षमता हो। लीडरशिप एक ऐसी कला है जो हर किसी में नहीं होती, अच्छे लीडर युवाओं से ही निकलते हैं। तहसीलदार दर्शना ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए पॉजिटिव व्यू रखना पड़ेगा। किसी से द्वेष की भावना ना रखकर उसका पॉजिटिव प्वाइंट उठाओ। पहले दिन के सत्र में प्रधानाचार्य मनीष परीक ने भी युवाओं को नेतृत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अंदर नेतृत्व का विकास करना चाहिए। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की लेखाकार एवं कार्यक्रम सहायक प्रियंका कच्छवाह, भूमिक गौड़, हर्षुल पेटल, श्यामसुंदर, विकास बिजारणिया, निवेदिता छापरवाल, कोमल प्रजापत सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Published on:
26 Dec 2022 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
