26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video— बुर्जुग ने कलक्टर के पांव पकड़कर कहा…. म्हारी सुनवाई करो साहब

- जिला कलक्टर रहे परबतसर दौरे पर- उपखंड व तहसीलदार कार्यालय तथा उपजिला अस्पताल का किया निरीक्षण - संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

2 min read
Google source verification
  बुर्जुग ने पांव पकड़कर कहा.... म्हारी सुनवाई करो साहब

परबतसर. जिला कलक्टर पीयूष समारिया उपजिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए.

परबतसर . नागौर जिला कलक्टर पीयूष समारिया गुरुवार को परबतसर दौरे पर रहे । उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर एसडीएम बलवीर सिंह , तहसीलदार फारूक अली के साथ समीक्षा बैठक की । इस दौरान कर राजस्व मामलों की पेंडेंसी खत्म करने के साथ विभिन्न पोर्टल पर सूचनाओं को समय पर अपडेट करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि जितने भी रजिस्ट्री जो एरिया है उनको माॅडल रजिस्ट्री रूम बनाया जाए, ताकि लोगों को फायदा मिले । कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया ।

बुजुर्ग बोला, शुद्धि पत्र भरने के लिए पांच महीनों के चक्कर काट रहा

तहसील कार्यालय में जब जिला कलक्टर निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक बुजुर्ग को मालूम पड़ा कि बड़े साहब आए हैं तो उसने कलक्टर के पैर पकड़कर कहा साहब, मेरी सुनवाई करो मेरी जमीन के शुद्धि पत्र भरने के लिए पांच महीनों के चक्कर काट रहा हूं , सुनवाई नहीं हो रही है । मेरे पास 11 बीघा भूमि है, लेकिन रिकार्ड में 8 बीघा आ रही है पीड़ित बुर्जुग जिला कलक्टर के पांव पकड़कर फरियाद करने लगा। इस पर कलक्टर ने पीड़ित का नाम पूछा, उसने अपना नाम उगमाराम निवासी बिदियाद बताया। बाद में कलक्टर ने पूरी फाइल देकर एसडीएम और तहसीलदार को निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील के निरीक्षण के बाद कलक्टर सीधे उपजिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाएं जांची। निःशुल्क दवा काउंटर ,मरीजों के वार्ड , निःशुल्क जांच केन्द्र सहित अस्पताल का पूरा निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में बेड सीट साफ नहीं मिलने पर चिकित्साकर्मियों को फटकार लगाई । मरीजों के वार्ड में बिछाने की बेड सीट तथा ओढ़ने की कम्बल को समय पर वाशिंग कराने के निर्देश दिए। दवाइयों के स्टाक की भी जांच की।
आॅपरेशन थियेटर बंद मिलने पर जताई नाराजगी
अस्पताल में मरीजों के आॅपरेशन को लेकर जानकारी मांगी गई । इस पर पीएमओ डॉ. किशन कटारिया ने बताया कि वर्तमान में केवल आंखों के आपरेशन हो रहे हैं। संबंधित सर्जन चिकित्स से आपरेशन नहीं होने का कारण जाना तो उन्होंने बताया कि निश्चेतन चिकित्सक काम में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस पर कलक्टर ने तुरंत नागौर सीएमएचओ को फोन कर काम नहीं करने वाले चिकित्सकों पर कारवाई के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी की संख्या काफी है, मरीजों को और सुविधाएं मिलें । उपजिला अस्पताल में सुविधाओं की काफी कमी है। कलक्टर के दौरे को देखते हुए सभी पूरा स्टाफ ड्रेस कोड में नजर आया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, तहसीलदार फारूक अली , पीएमओ डॉ .किशन कटारिया, सर्जन चरण सिंह चौधरी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।