30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवा का पर्याय है लॉयन्स क्लब- सोलंकी

मकराना . लॉयन्स क्लब मकराना मार्बल सिटी का पदस्थापना दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक मनाया गया।

2 min read
Google source verification
Makrana News

मकराना- पदस्थापना दिवस पर मंचासीन अतिथि।

मकराना . लॉयन्स क्लब मकराना मार्बल सिटी का पदस्थापना दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। उप प्रान्तपाल प्रथम अविनाश शर्मा मुख्य अतिथि थे अध्यक्षता क्लब के वर्तमान अध्यक्ष चतुर्भुज सोलंकी ने की। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तदर्थ ध्वज वंदना की जाने सहित विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान समारोह अध्यक्ष चतुर्भुज सोलंकी कहा कि क्लब का एक मात्र उद्देश्य सेवा करना है, यही कारण है कि आज क्लब सेवा के पर्याय के रूप में जाना जाता है। उपप्रान्तपाल अविनाश शर्मा ने कहा कि सेवा कार्यों के लिए क्लब के पास विस्तृत दायरा है। इसके लिए उन्होंने उपस्थित लॉयन्स से आह्वान किया कि वह जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा के लिए हर समय निस्वार्थ रूप से तैयार रहे। इस दौरान जोनल चेयरमेन प्रवीण गुप्ता का कहना था कि व्यक्ति की पहचान उसके द्वारा किए कार्यों से बनती है। रिजनल चेयरमेन राम काबरा ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से वर्ष भर की योजनाओं को टीम भावना के साथ मजबूती से क्रियान्वित करने पर बल दिया। पदस्थापना अधिकारी अविनाश शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस दौरान डॉ एम.एस गहलोत, दिलीप सुलतानिया, महेन्द्र सिंह भाटी, सूरज जैन, मुकु लकुल श्रेष्ठ, जयनारायण सोलंकी, किशोर सोंलकी, रामप्रसाद सैनी, दिनेश शर्मा, रामअवतार मांधनिया, गोपाल विश्रोई, भरत कोचर सहित शहर की अन्य स्व्ंायसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

क्लब की नई कार्यकारिणी
वर्ष 2018-19 के लिए नई कार्यकारिणी में सुरेन्द्र कोठारी अध्यक्ष तथा महेन्द्र भाटी को प्रथम, रघुनाथ सिंह मेहता को द्वितीय तथा मुकुलकुल श्रेष्ठ को तृतीय उपाध्यक्ष बनाया गया। इसी तरह गोपाल विश्रोई सचिव तथा सुरज प्रकाश जैन को सहसचिव, भरत कोचर को कोषाध्यक्ष, सुभाष चेतानी को उपकोषाध्यक्ष, जयनारायण सोलंकी ट्वीस्टर तथा किशोर सोलंकी को टेमर की जिम्मेदारी दी गई। चैयरमेन मेम्बरशिप डॉ. एम.एस. गेहलोत को बनाया वही पी.आर.ओ का पदभार आर.पी. परिहार को दिया गया। क्लब के एक वर्षीय डायरेक्टर उमेश शर्मा, रामप्रसाद सैनी, दिलीप सुलतानिया, ओमप्रकाश राठी, दिनेश शर्मा, रामअवतार मान्धनियां को बनाया गया वहीं दो वर्षीय डायरेक्टर में डॉ. ताराचंद मलिण्डा, प्रदीप सेठी, तुलसीराम सोलंकी, नरेन्द पित्ती, पुसापुरी, छीतरमल जाजू तथा चतुर्भुज आदि शामिल किए गए।

Story Loader