
tense in nagaur
नागौर. नगर परिषद के कचरा परिवहन ट्रेक्टर के साथ गए युवक के साथ बाजरवाड़ा क्षेत्र में कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। इससे गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने बाजरवाड़ा क्षेत्र में एक घंटे तक जाम रास्ते पर ट्रेक्टर आड़े लगाकर जाम लगा दिया। मारपीट के विरोध सफाई कर्मचारी आरोपितों पकडऩे की मांग कर उसके घर के सामने एकत्र हो गए। इसी बीच आरोपित के पास की गली में एक जगह छिपे होने की जानकारी मिलने पर सफाई कर्मचारी वहां भी पहुंच गए। ट्रेक्टर ट्रॉलियों में भरकर मौके पर पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने युवकों को पकडऩे की मांग कर रास्ता जाम कर दिया।
दो घंटे लगाया जाम
सफाई कर्मचारियों ने आरोपित के घर के सामने कचरा डाल दिया। मारपीट की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलने पर पार्षद भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व पार्षदों ने कर्मचारियों से समझाइश की। इसी बीच कुछ लोग एक आरोपित को उसके घर से पास ही स्थित एक भवन में ले गई। इसी दौरान पीडि़त परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने एहतियातन आरोपित को भीड़ व लोगों से बचाते हुए कोतवाली ले गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अन्य आरोपितों को भी पकडऩे की मांग की।
समझाइश से बनी बात
कोतवाली पुलिस की समझाइश के बाद सफाई कर्मचारियों ने रास्ता खोल दिया व नगर परिषद कार्यालय चले गए। मामले की जानकारी मिलने पर नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी भी नगर परिषद पहुंचे व कर्मचारियों से बातचीत की। सफाई कर्मचारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की। दोनों पक्षों के लोगों में करीब एक घंटा तक बातचीत हुई। नगर परिषद सभापति सोलंकी ने सफाई कर्मचारियों ने समझाइश कर काम पर भेजा। मारपीट के मामले मेंं पीडि़त शुभम की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
Published on:
25 Nov 2017 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
