13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…यहां पर जयमल जाप करने की लगी रही होड़

Nagaur. जैनाचार्य के स्मृति दिवस पर उनको किया गया यादजयमल जाप आदि के साथ ही राजस्थान पत्रिका व शारदा बाल निकेतन की ओर से संचालित नि:शुल्क विद्यालय में शैक्षिक सामग्री का वितरण

less than 1 minute read
Google source verification
Nagaur news

There was a competition to chant Jaimal here

नागौर. जैनाचार्य जयमल महाराज का स्मृति दिवस गुरुवार को मनाया गया। इस मौके पर जयमल जाप के साथ नायक कच्ची बस्ती में राजस्थान पत्रिका एवं शारदा बाल निकेतन की ओर से संचालित नि:शुल्क विद्यालय में बच्चों को फल, कापी एवं पेंसिल आदि का वितरण किया गया। श्वेतांबर समाज की ओर से जैनाचार्य का स्मृति दिवस पर जयमल जैन पौषधशाला में जय जाप का अनुष्ठान किया गया। इस दौरान श्रावक-श्राविकाओं की भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही जेपीपी जैन महिला फाउण्डेशन की ओर से महिलाएं नि:शुल्क विद्यालय पहुंची। यहां पर बच्चों से बातचीत करने के साथ ही उनकी पढ़ाई की जानकारी ली। बच्चों को लगातार पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए शैक्षिक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चों ने जय जाप व नवकार महामंत्र का सस्वर पाठ किया। इससे स्कूल परिसर का वातावरण बदला नजर आया। विद्यालय के आचार्य लक्ष्मीकांत बोहरा ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इसके पूर्व जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से अलसुबह जीव दया के कार्य किए गए। संघ के प्रवक्ता संजय पींचा ने बताया कि जैनाचार्य के स्मृति दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी ने वंदन नमन किया है। नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि आचार्य का नागौर की धरती से गहरा रिश्ता रहा है। आचार्य का देवलोकगमन नागौर में ही नृसिंह चतुर्दशी को हुआ था। उनके बताए हुए सिद्धांत प्रेरणादायक हैं। नि:शुल्क विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान महिला फाउंडेशन की पुष्पा ललवानी, विनीता पींचा, रीटा ललवानी, संगीता चौरडिय़ा, प्रियंका पारख, निर्मला ललवानी, रेखा सुराणा, शारदा ललवानी आदि मौजूद थीं।
नागौर. राजस्थान पत्रिका एवं शारदा बालनिकेतन की ओर से संचालित नि:शुल्क विद्यालय में बच्चों को शैक्षिम सामग्री वितरण करते हुए
नागौर. जयमल जैन पौषधशाला में जय जाप करती हुई श्राविकाएं