
There will be five thousand recruitment in Rajasthan State Road Transport Corporation...!
नागौर. चालक, परिचालक एवं अधिकारियों सहित तकनीकी कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के लिए खुशखबरी है। रोडवेज में खाली चल रहे कम से कम पांच हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक की ओर से सरकार के पास पांच हजार खाली पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रबन्ध निदेशक की ओर से भेजे गए प्रस्तावों में स्पष्ट कर दिया गया है कि इन खाली पदों पर भर्ती की सख्त जरूरत है। इनकी भर्ती के साथ ही रोडवेज की स्थिति बेहतर हो सकती है। विभागीय जानकारों का कहना है कि मुख्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर सरकार भी गंभीरता से विचार कर रही है। अब तक इस मामले में सरकार की ओर से उच्चस्तर से सकारात्मक संकेत मिले हैं। सब कुछ ठीक रहा तो फिर रोडवेज में पांच हजार खाली पदों पर न केवल भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा, बल्कि खाली पदों के चलते संघर्ष कर रहा रोडवेज भी पटरियों पर दौडऩे लगेगा।
प्रदेश के डिपों की यह है स्थिति
प्रदेश के 52 डिपो में इस समय कुल 9823 पद खाली चल रहे हैं। यह स्थिति गत चार से पांच सालों से लगातार बनी हुई है। इसमें अधिकारिक वर्ग के खाली पद-2442, निरीक्षकों के खाली पद-399, परिचालकों के खाली पद-1575, चालकों के खाली पद-355 व तकनीकी वर्ग के खाली पद-3697 चल रहे हैं। इन खाली पदों की वजह से रोडवेज के आगारों की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। सर्वाधिक खाली पद तकनीकी संवर्ग के हैंं। जानकारों के अनुसार तकनीकी संवर्ग के खाली पदों पर नियुक्तियां नहीं होने के कारण प्रदेश के डिपों की कार्यशाला में बसों की सार-संभाल तक नहीं हो पा रही। इसी तरह अन्य सवंर्गों में खाली पदों की वजह से निरीक्षण, बसों के संचालन आदि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
प्रदेश के रोडवेज में खाली पदों के आंकड़ों पर एक नजर
प्रदेश रोडवेज में कुल पदों की संख्या- 22348
प्रदेश रोडवेज में कुल खाली पदों संख्या-12525
अधिकारिक वर्ग में खाली पदों की संख्या-2442
निरीक्षकों के खाली पदों की संख्या-399
परिचालकों के खाली पदों की संख्या-1575
चालकों के कुल खाली पदों की संख्या-355
तकनीकी वर्ग में खाली पदों की संख्या-3697
खाली पद भरे तो फिर सुधरेगी रोडवेज की सेहत
खाली पदों पर भर्तियां हुई तो तो फिर चालन, परिचालन, लेखा, कम्प्यूटर कार्य सहित यात्रियों को टिकट दिए जाने के कार्य गति पकडऩे लगेंगे। इसके साथ ही रोडवेज के बसों के रखरखाव व मरम्मत आदि की स्थिति सुधार आने के साथ ही राजस्व में भी खासी बढ़ोत्तरी होगी।
सरकार को भेजा पांच हजार का प्रस्ताव
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से प्रदेश के रोडवेज के खाली पदों में पांच हजार की भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर सरकार की ओर से स्वीकृति की मुहर लगती है तो फिर निश्चित रूप से विभाग को राहत मिलेगी।
नथमल डिडेल, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
Updated on:
10 Mar 2023 01:34 pm
Published on:
10 Mar 2023 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
