-सोमवार की देर रात की वारदात, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस, मालखाने में स्थान नहीं होने के चलते कंटेनर में रख दिए थे कट्टे, इनमें करीब 27 किलो डोडा-पोस्त था, कुछ दिन पहले ही पुलिस ने पकड़ा था करीब पचास लाख का डोडा-पोस्त, कोतवाली थाने से हो चुका एक क्विंटल डोडा-पोस्त चोरी
नागौर. पांचौड़ी थाने के भीतर खड़े कंटेनर के ताले तोड़कर चोर दो कट्टों में भरा 27 किलो डोडा-पोस्त ले गए। चोर दो नए ताले चाबी के साथ लाए थे, ताकि वारदात के बाद वो इन्हें कंटनेर में लगा जाएं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगे। करीब पौने पांच साल पहले कोतवाली थाने के मालखाने में रखा करीब एक क्विंटल से अधिक डोडा-पोस्त गायब हुआ था, जिसका अब तक पता नहीं चल पाया है।
थाने से इस तरह सोमवार की रात हुई चोरी से हड़कम्प मच गया। नागौर सीओ शुभकरण समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और स्थिति देखी। पांचौड़ी थाना के मालखाना इंचार्ज हैड कांस्टेबल गरीबराम की ओर से चोरी का मामला दर्ज कराया गया। इसमें कहा गया कि कुछ दिन पहले अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर पांचौड़ी पुलिस ने चावण्डिया के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त चूरा बरामद किया था। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त किया। पुलिस ने 106 प्लास्टिक कट्टों में भरा अवैध डोडा पोस्त बरामद कर पुलिस थाने में रखवाया था। मालखाने में पर्याप्त जगह नहीं होने की वजह से जिस कंटेनर में ये जब्त किए गए थे, दोबारा उसी में रखवा दिए गए। साथ ही कंटनेर पर दो ताले लगाकर उसे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खड़ा करवा दिया गया
संतरी ने देखा तो भागा
संतरी सहदेवराम रात करीब सवा बजे लघुशंका को आया तो उसे कंटेनर के पास कोई दिखा जब तक वो वहां पहुंचता शातिर थाने की दीवार फांदकर रफूचक्कर हो गया। इसके बाद हैड कांस्टेबल गरीब राम को सूचित किया जो मौके पर पहुंचे। वहां देखा तो कंटेनर में लगे दोनों ताले तो टूटे पड़े थे, पास ही पूर्व में लगे जैसे दो ताले मय चाबी के वहां पड़े मिले। कंटेनर के भीतर जांच की तो ए-8 और एक-21 नंबर के कट्टे गायब थे, जिनमें 27 किलो डोडा-पोस्त था। सीसीटीवी कैमरे में ताले तोड़कर कट्टे ले जाते हुए शातिर दिखाई दे रहा है जबकि ऐसा लगता है कि दीवार के पीछे कोई अन्य गाड़ी लिए खड़ा रहा। हालांकि इसकी पहचान नहीं हो पा रही। जांच थाना प्रभारी राजपाल को सौंपी है।
पौने पांच साल पहले कोतवाली थाने से एक क्विंटल डोडा-पोस्त हुआ था गायब, आज तक नहीं मिला
दिसंबर-2018 में कोतवाली थाने के मालखाने में रखा करीब एक क्विंटल से अधिक डोडा-पोस्त गायब हो गया था। डोडा-पोस्त चोरी का मामला दर्ज कर जांच भी शुरू हुई थी पर माल व आरोपी अब तक नहीं मिले। उस समय कोतवाली थानाधिकारी श्रवणदास संत थे। यहां से डोडा-पोस्त से भरे चार बोरे चोरी हुए थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए डोडा-पोस्त को थाने के मालखाने में रखा गया था, जिसको किसी ने चुरा लिया। चोरों ने मालखाना की खिड़की तोड़कर उसमें रखे डोडा पोस्त चोरी किए थे।
इनका कहना
कुछ दिन पहले पकड़े गए डोडा-पोस्त में से दो कट्टे सोमवार की रात चोरी हो गए। ये माल कंटेनर में रखा था, शातिर थाने की दीवार फांदकर आए और इसके ताले तोड़कर कट्टे ले गए। अभी जांच चल रही है।
-शुभकरण, सीओ नागौर