2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagaur patrika news. ट्रेन से सफर करने वालों को अब मिलेगी राहत

Nagaur patrika. ट्रेन से सफर करने वालों को अब मिलेगी राहत  

2 min read
Google source verification
Those traveling by train will now get relief

Those traveling by train will now get relief

Nagaur patrika. बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ी - बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल की संचालन अवधि बढ़ी नागौर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चल रही स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढाई गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने बान्द्रा टर्मिनस दृ जैसलमेर दृ बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02929 बान्द्रा टर्मिनस दृ जैसलमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार 1, 8 15 22 व 29 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 11.35 बजे रवाना होकर शनिवार को सुबह 03. 13 बजे पाली मारवाड़ होते हुए जोधपुर सुबह 04.35 बजे पहुंचेगी। जोधपुर से सुबह 04.45 बजे रवाना होकर ओसियां सुबह 05.41 बजे ए फलौदी सुबह 06. 48 बजेए रामदेवरा सुबह 07.31 बजे होते हुए जैसलमेर सुबह 9. 40 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02930 जैसलमेर दृ बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से प्रत्येक शनिवार 2, 9, 16, 23 व 30 जनवरी को जैसलमेर से शाम 7 बजे रवाना होकर रामदेवरा रात 8.25 बजे ए फलौदी रात 9.10 बजे ओसियां रात 10.07 बजे होते हुए जोधपुर रात 11.30 बजे पहुंचेगी। जोधपुर से रात 11.45 बजे रवाना होकर पाली मारवाड़ मध्यरात्रि 12. 41 बजे होते हुए बान्द्रा टर्मिनस रविवार दोपहर 3. 25 बजे पहुंचेगी ।

साप्ताहिक ट्रेनों के समय में किया परिवर्तन -

साप्ताहिक ट्रेनों के समय में किया परिवर्तननागौर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी क े अनुसार गाडी संख्या 06587, यश्वन्तपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक स्प ेशल रेलसेवा एक जनवरी से यशवन्तपुर से 11.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.25 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06588, बीकानेर-यशवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक स्प ेशल रेलसेवा तीन जनवरी से बीकानेर से 19.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.15 बज े यशवन्तपुर पहुॅचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 04806, बाडम ेर-यशवन्तपुर साप्ताहिक स्प ेशल रेलसेवा बाडम ेर से 31 दिसंबर से प्रत्येेक गुरूवार को 22.00 बज े रवाना होकर तीसरे दिन 18.00 बजे यशवन्तपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04805, यषवन्तपुर-बाडम ेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा यशवन्तपुर से 4 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार को 11.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 4.40 बज े बाडमेर पहुॅचेगी। रेल सेवाओं में किया विस्ताररेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोडी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 02395/02396, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 6 जनवरी से 27 जनवरी तक चार ट्रिप में रहेगी। प्रत्येक बुधवार को रहेगा। अजमेर से 08 जनवरी 21 से 29 जनवरी तक 21 तक 4 ट्रिप में विस्तार किया गयाहै। संचालन प्रत्येक शुक्रवार को रहेगा। इसी तरह गाडी संख्या 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मदुरै से 7 जनवरी से 28 जनवरी तक चार ट्रिप में प्रत्येक गुरुवार को संचालन रहेगा। बीकानेर से 10 जनवरी से 31 जनवरी तक चार ट्रिप में (प्रत्येक को इसका संचालन रहेगा। गाडी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में चैन्नई एग्मोर से 2 जनवरी से से 30 जनवरी तक 5 ट्रिप में विस्तार किया गया है। संचालन प्रत्येक शनिवार को रहेगा, एवं जोधपुर से 4 जनवरी से एक फरवरी तक 5 ट्रिप में विस्तार किया गया है। संचालन प्रत्येक सोमवार को रहेगा।।