
Dumper
मेड़ता सिटी. खनिज विभागने बजरी के अवैध खनन परिवहन करने वाले तीन डंपर व एक ट्रेक्टर को जब्त किया है।
खनिज विभाग गोटन के सहायक अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित, सहायक अभियंता ब्यावर मनोज तंवर ने चैकिंग करते हुए डेगाना तहसील के हरसौर सड़क पर दबिश दी गई। इस दौरान बजरी से भरे तीन डंपरों को अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया। डंपरों को हरसौर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया। इसी तरह एक पत्थर गिट्टी एवं एक ट्रेक्टर ट्रोली को अवैध बजरी परिवहन करते हुए जब्त कर पादूकलां पुलिस थाने के सुपर्द किया गया। खनिज विभाग की टीम ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशों की पालना में बजरी के प्रत्येक वाहन से 1 लाख जुर्माना तथा बजरी का राजस्थान आर.एम.एम.सीआर 2017 के अनुसार प्रत्येक वाहन से 1 लाख 14 हजार रुपए, ट्रेक्टर से 28 हजार 700 रुपए, गिटी वाहन से 1 लाख 8 हजार 400 सहित कुल 8 लाख 79 हजार 150 रुपए मौके पर जुर्माना वसूली कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक वाहन पर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।
रॉयल्टी कर्मचारियों की लापरवाही से ट्रक चालक परेशान
मकराना. मंगलाना रोड पर गुढा के पास लगे रॉयल्टी नाके पर कर्मचारियों के नही होने से मार्बल भरकर बाहर जाने वाली गाडिय़ों का निकास नही होने से मार्बल व्यापारियों तथा ट्रक चालकों सहित ट्रांसपोर्ट मालिकों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि जिन मार्बल व्यापारियों ने पहले से रॉयल्टी को लेकर पैसे जमा करा रखे है। नियमानुसार रॉयल्टी नाके पर जाते ही वहां खनिज विभाग के सेवारत कर्मचारी के जितना मार्बल होता है उतना वजन व्यापारी के खाते में चढाकर पास जारी कर देते है। खनिज विभाग की पर्ची के आधार पर रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारी निल की पर्ची बनाकर ट्रक को निकाल देते हैं। रायल्टी नाका पर दो दिन से कर्मचारी नही होने से खनिज विभाग की पर्ची नहीं होने से बुधवार एवं गुरुवार को ट्रक पास नही होने से ट्रक चालको सहित ट्रंासपोर्ट मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालकों के अनुसार वह बुधवार को रायल्टी नाके पर आ गए लेकिन ट्रक पास नही होने से बगैर खाए पीए यहां परेशान हो रहे है। उधर ट्रान्सपोर्ट मालिक भी जब तक ट्रक पास नही हो जाता यहां से नही जा पाते जिसके चलते उन्हें भी सर्दी में बार-बार यहां ट्रक पास कराने को लेकर चक्कर लगाने पड़ रहे है।
इनका कहना
रॉयल्टी विभाग के कर्मचारियों के नही होने बाबत ट्रक चालकों एवं ट्रांसपोर्ट मालिकों से जानकारी मिलने पर हमने खनिज विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करनी चाही लेकिन कोई फोन नही उठा रहे। खनिज विभाग कार्यालय में कोई फोन उठाता है तो उनका एक ही जबाब होजा है हमारे पास स्टॉफ नही है।
पुरूषोत्तम लाहोटी- कोषाध्यक्ष मार्बल एसोसियेशन बोरावड़ रोड
----------
हम बुधवार को दोपहर करीब ३ बजे रॉयल्टी नाका पर आ गए लेकिन ट्रक पास नही होने से रात को भोजन तक नही किया एवं सर्दी में परेशान होते रहे।
रामनिवास एवं भंवरलाल - ट्रक चालक
--------
ट्रकों को पास किए जाने में किसी प्रकार से परेशान नही किया जा रहा। खनिज विभाग का प्रमाण पत्र मिलने पर तुत्काल ट्रकों को नाके से निल की पीर्च बनाकर निकाल दिा जाता है।
पांचाराम चौधरी- राम्म्ॅयल्टी नाका ठेकेदार।
Published on:
22 Nov 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
