29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुटाटी धाम में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, दर्शन के लिए दिनभर लगी रही लम्बी कतारें

- परिक्रमा व दर्शन के लिए दिनभर लगी रही लम्बी कतारें

less than 1 minute read
Google source verification
 एकादशी पर बुटाटी धाम में श्रद्धा का ज्वार

कुचेरा. बुटाटी धाम के संत चतुरदास महाराज मन्दिर में लगी जातरुओं की भीड़।

कुचेरा . नागौर जिले के बुटाटी धाम स्थित संत चतुरदास महाराज मन्दिर में रविवार को दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी । सुबह से ही वाहनों के साथ पैदल संघों के रूप में जातरुओं के आने का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। भारी भीड़ के कारण जातरुओं को मन्दिर में दर्शन व परिक्रमा के लिए कतारों में कई घंटो खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

मन्दिर में जातरुओं की भारी भीड़ के चलते क्षेत्र से निकल रहे अजमेर बीकानेर, बुटाटी जोधपुर, बुटाटी सीकर, बुटाटी जयपुर सहित विभिन्न रुटों पर चलने वाली रोडवेज, निजी बसों व अन्य वाहनों में भारी भीड़ रही। रोडवेज व वाहन मालिकों को अच्छी राजस्व प्राप्ति हुई।रोडवेज व निजी बसों में भारी भीड़ के कारण छोटे व ग्रामीण स्टेण्डों पर रोडवेज बसें नहीं रुकने से इन स्टेण्डों के यात्रियों को बस के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा।


वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
तरनाऊ. भारतीय रिजर्व बैंक व क्रीसिल फाउंडेशन की ओर से रविवार को डेहरोली गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी गई। फिल्ड अधिकारी सुरेश सोलंकी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति योजना,अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बैंकिंग क्षेत्र की ऑनलाइन सुविधाओं तथा ठगी के बारे में बताया । इस मौके पर एसबीआई बैंक व आरएमजीबी बैंक के कर्मचारियों सहित बीसी विक्रम तिवाड़ी व राजवीर सिंह मौजूद रहे।