
लाखोलाव तालाब पर दीपदान आज
मूण्डवा. मारवाड़ में धर्म की पाल के नाम से प्रसिद्ध मूण्डवा शहर आज राष्ट्रीय महत्व के कार्य में भी एक ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। मतदान दीपावली मना कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की यह एक राष्ट्रव्यापी पहल होगी। राजस्थान पत्रिका के ‘मेरा वोट मेरा संकल्प’ अभियान, निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर पालिका प्रशासन तथा मूंडवा के नागरिकों की साझी भागीदारी में लाखोलाव तालाब पर मंगलवार को दीपदान कर मतदान का संदेश दिया जाएगा। नागौर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मुरारीलाल शर्मा के निर्देशन में शाम को रंगोली प्रतियोगिता होगी। इसके लिए शहर के सभी विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है। मारवाड़ के पुष्कर के नाम से प्रसिद्ध रहे ऐतिहासिक लाखोलाव तालाब के पुराने तथा नए घाटों पर मतदान के दीप जलाए जाएंगे। साथ ही इस सरोवर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। रूपचौदस के दिन होने वाले इस आयोजन में नागरिकों से भागीदारी का आह्वान किया गया है। दीपदान के कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान निर्भय एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में जानकारियां दी जाएगी। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व स्वीप कार्यक्रम के जिला प्रभारी राजपाल सिंह, नागौर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मुरारीलाल शर्मा खास मेहमान होंगे। कार्यक्रम में दीपदान के साथ सरोवर की आरती तथा आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों की अभिव्यक्तियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी होगी। अपने हुनर में माहिर बाल कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
Updated on:
06 Nov 2018 05:38 pm
Published on:
06 Nov 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
