7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: राजस्थान में यहां बन रहा 63.56 किमी लंबा रेलवे ट्रैक, नए साल में पूरा होगा ये अहम प्रोजेक्ट!

Train Trial Track In Rajasthan: नए साल 2025 में राजस्थान के महत्वपूर्ण मेगा प्रोजेक्ट रेलवे ट्रायल ट्रैक के पूरा होने की उम्मीद है। यह भविष्य में राष्ट्र के विकास को नई ऊर्जा देगा।

2 min read
Google source verification
train-trial-track-in-rajasthan

मोतीराम प्रजापत
चौसला (नागौर)। नए साल 2025 में राज्य के महत्वपूर्ण मेगा प्रोजेक्ट रेलवे ट्रायल ट्रैक के पूरा होने की उम्मीद है। यह भविष्य में राष्ट्र के विकास को नई ऊर्जा देगा। ट्रायल ट्रैक का निर्माण सांभर झील के किनारे किया जा रहा है।

इन दिनों ट्रायल ट्रैक के दूसरे फेज का काम अंतिम चरण में है। यह ट्रैक तैयार होने के बाद ट्रेनों की टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव आएगा।

बता दें कि भारत में वर्तमान में एक भी ट्रेन के लिए परीक्षण ट्रैक नहीं है। नया साल रेलवे के लिए तकनीक में स्वर्णिम काल साबित होगा। यह ट्रैक बनने के बाद यहां 200 से 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेन, रेग्युलर, गुड्स वैगन के ट्रायल होंगे।

ट्रैक की 5.56 किमी लंबाई बढ़ाई

पहले ट्रायल ट्रैक गुढ़ासाल्ट से ठठाना मिठड़ी तक 58 किमी लंबाई में बनाना प्रस्तावित था। बाद में 5.56 किमी लंबाई में बवली गुढ़ा तक बढ़ा दिया है। अब कुल लंबाई 63.56 किमी है।

धौलपुर के पत्थरों से बन रहा स्टेशन

जाब्दीनगर रेलवे स्टेशन का निर्माण धौलपुर के पत्थरों को कुशल कारीगर तराशकर तैयार कर रहे हैं। इस स्टेशन पर मारवाड़ के स्थापत्य कला की झलक देखने को मिलेगी। ट्रेक पर कुल चार स्टेशन गुढ़ासाल्ट, जाब्दीनगर, नावां, ठठाना मिठड़ी और एक विश्व स्तरीय आधुनिक लैब बनेगी।

यह भी पढ़ें: नए साल में यात्रियों के लिए गुड न्यूज, राजस्थान के 6 जिलों को मिलेगी सेमी हाई स्पीड रेलपथ की सौगात

इनका कहना है

निर्माण कार्य 2025 में पूरा होने की पूरी उम्मीद है। पहले फेज का काम पूरा होने के बाद दूसरे फेज काम अंतिम चरण में चल रहा है। चारों स्टेशनों का काम भी चालू है।
-संदीप कुमार, इंजीनियर, ट्रायल ट्रैक

यह भी पढ़ें: आखिर मिल गया दूसरा बोरवेल, 10 दिन से बोरवेल में फंसी चेतना आज आएगी बाहर