19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नमक कामगारों को दिया गुणवत्ता बढ़ाने का प्रशिक्षण

नमक की गुणवत्ता बढाने के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

2 min read
Google source verification
Nawa News

नावां में शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर के दौरान जानकारी देते नमक निरीक्षक विजयकुमार शर्मा।

नावां शहर. शहर के नमक विभाग कार्यालय में शुक्रवार को नमक कामगारों को नमक की गुणवत्ता बढाने के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात नमक निरीक्षक विजयकुमार शर्मा ने शिविर के पहले दिन नमक कामगारों को विभिन्न जानकारी दी। शिविर के शुभारंभ पर नमक उपाधीक्षक एम.एल मीणा व नमक उत्पादन संघ के उपाध्यक्ष प्रभुसिंह, राजस्थान साल्ट रिफाइनरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष किशन चौधरी व राजस्थान आयोडाइज्ड साल्ट इण्डस्ट्रीज के उपाध्यक्ष दीपक मोदी ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात एसोसिएशन के उपाध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि गुजरात क्षेत्र के मुकाबले में राजस्थान के नमक की गुणवत्ता कम है तथा यदि गुणवत्ता बढ़ानी है तो एक प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण लेने के पश्चात हमें यह नीतियां अपनाकर नमक की गुणवत्ता बढ़ानी चाहिए। नमक उपाधीक्षक एम एल मीणा ने बताया कि छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान सांभर साल्ट के अधिकारियों व भावनगर के विशेषज्ञों की ओर से नमक की गुणवत्ता बढाने के लिए विभिन्न जानकारी देंगे। इस अवसर पर प्रभुसिंह व दीपक मोदी ने भी आवश्यक जानकारी दी। नमक निरीक्षक विजयकुमार शर्मा ने नमक कामगारों को प्रशिक्षण देने से पूर्व जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में कुल 2800 लाख मेट्रिक टन नमक का उत्पादन होता है जिसमें प्रथम पर चीन में 650 लाख मेट्रिक टन, अमेरीका में 450 लाख मेट्रिक टन व भारत में 276 लाख मेट्रिक टन नमक उत्पादन होता है। शर्मा ने बताया कि भारत में हुए उत्पादन का 82 प्रतिशत नमक उत्पादन गुजरात में होता है तथा राजस्थान में 8.62 प्रतिशत व तमिलनाडू में 7.17 प्रतिशत नमक उत्पादन होता है। राजस्थान में सबसे अधिक नमक उत्पादन नावां क्षेत्र में ही होता है। इसीलिए हमें नावां के नमक की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

किसानों को दी खेती की जानकारी
लाडनूं. टड्डी मंडल कार्यालय नागौर की ओर से गांव रताऊ में किसान खेत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रताऊ व बल्दू के किसान शामिल हुए। इस मौके पर टिड्डी चेतावनी संगठन जोधपुर के संयुक्त निदेशक डा जेपी सिंह किसानों से रूबरू हुए। उन्होंने आईपीएम से होने वाले फायदों के बारे में किसानों को बताया। किसानों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के उपाय बताए। टिड्डी मंडल कार्यालय नागौर के सहायक निदेशक देवाशीष राय ने कीटनाशकों का छिडक़ाव करते समय किसानों को रखने वाली सावधानी की जानकारी दी।