
Kalash Yatra
महिलाओं ने कलश सिर पर रख करके मुख्य बाजार ,सोनी मोहल्ला, राजपुरोहितों की पोळ, बड़ी मस्जिद, बस स्टैंड होते हुए आयोजन स्थल श्याम मैरिज गार्डन रोहिसा रोड पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य यजमान राजेंद्र ओझा ने प्रज्ञपुराण एवं कलशों का पूजन किया। शोभायात्रा का कई स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शांति कुंज हरिद्वार के टोली नायक गोपाल स्वामी ने कलश का महत्व समझा कर स्थापना की एवं आरती करवाई । इससे पहले कन्या शक्ति का अभिनन्दन जगदीश रूणवाल, शैलेष राजपुरोहित वासुदेव सोनी ने किया।तीन दिन रात्रि 8 से 10 बजे तक प्रज्ञापुराण कथा होगी। संचालन जिला संयोजक सीताराम पारीक ने किया। कार्यक्रम में हरीश गिरि, रामलाल रूणवाल, गुलाब चन्द रूणवाल, शेलैष राजपुरोहित, बद्रीलाल सोनी, पुखराज सोनी, सीताराम सोनी सहित कई जने उपस्थित थे।
‘भक्त को कई गुणा लौटाते हैं परमात्मा’
मकराना. कथावाचक पण्डित चन्द्रप्रकाश शास्त्री ने कहा कि परमात्मा बहुत दयालु है, वह अपने भक्त पर कृपा करने में किसी तरह पीछे नही रहते लेकिन इसके लिए जरूरत है परमात्मा के प्रति निस्वार्थ रूप से निश्वास करने की।
वे निकटवर्ती ग्राम मिण्डकिया में बरवाली बालाजी मंदिर के रघुवरदास तथा रघुनाथ मंदिर चौरासी पीठ बरवाला के बालकदास के संयोजन में पांच दिवसीय नानी बाई को मायरो कथा में गुरुवार को प्रवचन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमें हर समय पीडि़त एवं दु:खी जनों की सेवा को भगवान की सेवा समझते हुए इसके लिए तत्पर रहना चाहिए। प्रत्येक जीव भगवान का बनाया हुआ, इसलिए जब कोई व्यक्ति किसी पीडि़त जीव की सेवा करते हुए उस पर जो कुछ भी खर्च करता है परमात्मा उस व्यक्ति को कई गुणा कर वापस लौटा देते है।
Published on:
24 May 2019 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनागौर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
