
यह बिल छोटी-मोटी राशि का नहीं है, बल्कि पूरे 25 लाख बत्तीस हजार पांच सौ इकत्तीस रुपए का है। रामसिंह ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम का कोई भी नुमाइन्दा उनकी परेशानी का हल करने को तैयार नहीं है। घरेलू बिजली कनेक्शन ले रखा है। उनके खाता नम्बर 2217-0501 है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 378 रुपए का बिल आया था और उसे जमा भी करवा दिया था, लेकिन दिसम्बर में 2536 531 रुपए का बिल आया है। रामसिंह ने बताया कि जब घर पर बिल आया तो एक बार तो देखकर भौंचक्का रहं गया था। बिल 25,36,531 रुपए का है और बिल को न भरने पर जुर्माने समेत बिल की राशि छब्बीस लाख बत्तीस हजार छह सौ पन्द्रह है। यह देखकर दिन का चैन और रात की नींद गायब हो गई है। मकान मालिक ने बताया कि घर में केवल टी.वी और बल्ब जलाता है। फिर भी इतना भारी भरकम बिल आ रहा है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एईएन गोपालराम काला का कहना है इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। कई बार मीटर रीडिंग गलत दर्ज होने पर ऐसी स्थिति पैदा होती है। मीटर की जांच कर शीघ्र ही ठीक करवा दिया जाएगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
